देश featured राज्य

बच्चों को जबरन धर्म परिवर्तन और नमाज पढ़ने को लेकर दबाव बनाते थे टीचर

mewat, teacher, suspend, forcing, student, recite, namaz

गुड़गांव। मेवात मॉडल स्कूल मढ़ी (नगीना) में बच्चों को जबरन धर्म परिवर्तन कर नमाज पढ़ने के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया है। बच्चों का आरोप है कि अगर वो ऐसा करने से मना कर देंते हैं तो उसके लिए उन्हें परेशान किया जाता है। जिसकी शिकायत बच्चों ने नूंह के डीसी से की। डीसी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो शिक्षकों को फौरन निलंबित कर कर एक शिक्षक का तबादला कर दिया है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यों की कमिटी गठित कर जांच के आदेश दिए हैं।

mewat, teacher, suspend, forcing, student, recite, namaz
namaz

बता दें कि मेवात मॉडल स्कूल मढ़ी के कुछ बच्चों ने उपायुक्त मनीराम शर्मा को दी शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा कि पहले वह स्कूल के हॉस्टल में रहते थे। इस दौरान कुछ स्टूडेंट्स नमाज पढ़ने के लिए दबाव डालते थे। इतना ही नहीं मुस्लिम टीचर भी उन पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाते थे। इसके लिए स्कूल के एक अध्यापक मोइनुद्दीन उनको परेशान करते थे। इतना ही नहीं उनका आरोप है कि दूसरे धर्मों के प्रति उनका व्यवहार ठीक नहीं है। बच्चों की शिकायत पर डीसी मनीराम शर्मा ने स्कूल के टीचर मुबारिक और मोइनुद्दीन को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके अलावा आरिफ का तबादला मेवात मॉडल स्कूल मढ़ी से फिरोजपुर झिरका कर दिया। हालांकि निलंबन और तबादले करने की वजह साफ-साफ नहीं बताई गई है।

Related posts

अलास्का एयरलाइन्स, एक शख़्स अपनी ही सीट पर टॉयलेट करने के आरोप में दोषी, जेल और लगा भारी जुर्माना

Aman Sharma

रेल कर्मचारियों को मिलेगा 78 दिनों का बोनस

bharatkhabar

पाक ने भारत की सीमा के पास किया युद्धाभ्यास, शरीफ ने किया निरीक्षण

bharatkhabar