खेल

पहले टेस्ट में ही भारत ने डाला श्रीलंका को मुसीबत में

india, sri lanka, trouble, against, test, match

गॉल। भारत ने पहले टेस्ट मैच में ही श्रीलंका को मुसीबत में डाल दिया है। भारत के पहली पारी के 600 रनों के जवाब में मेजबान टीम ने दूसरे दिन की समाप्ति तक पहली पारी में 154 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे। एंजेलो मैथ्यूज 54 और कुशल परेरा 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इस तरह श्रीलंका अभी भी पहली पारी में भारत से 446 रन पीछे है जबकि उसके 5 विकेट शेष है।

india, sri lanka, trouble, against, test, match
fast test match

बता दें कि श्रीलंका को मजबूत शुरुआत की दरकार थी, लेकिन उमेश यादव ने दिमुथ करूणारत्ने को मात्र 2 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू कर दिया। गुणतिलका (16) भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और शमी की गेंद पर शिखर धवन को कैच थमा बैठे। शमी ने इसके बाद मेंडिस को खाता भी नहीं खोलने दिया, वे भी धवन के हाथों लपके गए। अनुभवी खिलाड़ी उपुल थरंगा और पूर्व कप्तान मैथ्यूज इसके बाद पारी को संभालते नजर आए। यह साझेदारी दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से टूटी जब थरंगा 64 रन बनाकर रन आउट हुए। उन्होंने 10 चौके लगाए। निरोशन डिकवेला मात्र 8 रन बनाकर अश्विन के शिकार बने।

वहीं इसके पूर्व भारत ने दूसरे दिन सुबह 3 विकेट पर 399 रनों से आगे खेलना शुरू किया। चेतेश्वर पुजारा 153 रन बनाने के बाद नुवान प्रदीप की गेंद पर विकेटकीपर डिकवेला को कैच थमा बैठे। अजिंक्य रहाणे ने अर्द्धशतक पूरा किया, लेकिन वे भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए। रहाणे 57 रन बनाकर कुुमार की गेंद पर करूणारत्ने द्वारा लपके गए। रिद्धिमान साहा 16 रन बनाकर कप्तान रंगना हैराथ के शिकारा बने। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन (47) और हार्दिक पांड्‍या (50) ने छठे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। अश्विन फिफ्टी से चूके और प्रदीप के पांचवें शिकार बने। प्रदीप ने रवींद्र जडेजा (15) को बोल्ड कर छठा शिकार किया। पांड्‍या और मोहम्मद शमी (30) ने नौवें विकेट के लिए 62 रन जोड़कर श्रीलंका की मुश्किलें बढ़ाई। पांड्‍या अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 49 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए। प्रदीप ने 132 रनों पर 6 विकेट लिए। कुमार ने 131 रनों पर 3 विकेट अपने नाम किए।

Related posts

बुमराह ने पाक बल्लेबाजों के छुडाये छक्के, रोहित के प्लान में उलझी पाक टीम

mahesh yadav

B’day Spcl: हार्दिक पांड्या ने काफी दिन तक गुजारे गरीबी में दिन, फिर बने विश्व के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर

mahesh yadav

AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 235 रन पर ऑलआउट, टीम इंडिया की दूसरी पारी शुरू

mahesh yadav