featured खेल देश

AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 235 रन पर ऑलआउट, टीम इंडिया की दूसरी पारी शुरू

test team AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 235 रन पर ऑलआउट, टीम इंडिया की दूसरी पारी शुरू

नई दिल्ली: टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 235 रन पर ऑलआउट की। इसी के साथ टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर 15 रन की बढ़त हासिल की। उसके बाद भारत के दूसरी पारी की शुरुआत हो चुकी है।

test team AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 235 रन पर ऑलआउट, टीम इंडिया की दूसरी पारी शुरू

भारत ने पहली पारी में बनाए थे 250 रन 

आपको बता दें कि भारत ने अपनी पहली पारी में 250 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को अपनी पारी 7 विकेट पर 191 रन से आगे बढ़ाई। जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया को दिन की पहली सफलता दिलाई। उन्होंने मिचेल स्टार्क को (15) विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों लपकवाया।

फिर ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर ट्रेविस हेड ने नाथन लियोन के साथ 9वें विकेट के लिए 31 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की और बढ़त के अंतर को कम किया। मोहम्मद शमी ने फिर हेड को पंत के हाथों कैच आउट किया।

अगली ही गेंद पर शमी ने जोश हेजलवुड को पंत के हाथों कैच आउट कराकर कंगारू पारी ऑलआउट की। टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने तीन-तीन विकेट लिए। इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को दो-दो सफलताएं मिली।

दूसरा दिन रहा था भारत के नाम

दूसरे दिन भारत की पहली पारी एक ही गेंद में सिमट गई जब मोहम्मद शमी को हेजलवुड ने विकेटकीपर पैनी के हाथों कैच करा दिया। दरअसल दूसरे दिन की पहली चार गेंदों पर कोई रन नहीं बना था और दो विकेट गिर गए थे। इशांत शर्मा ने भारत को भी अच्छी शुरुआत दिलाई थी जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ओपनर आरोन फिंच को बेहतरीन इनस्विंगर पर बोल्ड कर दिया था। पहले दो सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने दो-दो विकेट खोए थे लेकिन अंतिम सत्र में तीन विकेट खोए जिसमें दो विकेट तो दस रन के अंदर खो दिए थे।

इनमें पीटर हैंड्सकाम्ब (34) का विकेट भी शामिल था जिन्हें बुमराह ने विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। हैंड्सकाम्ब और हेड ने 33 रन जोड़े। उसके बाद इशांत ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पैनी (05) को भी विकेट के पीछे कैच करा दिया।

मेजबान टीम 127 रन पर छह विकेट खो चुकी थी लेकिन हेड ने कमिंस (10) के साथ आठवें विकेट पर 50 रन की अहम साझेदारी की। कमिंस को बुमराह ने एलबीडब्ल्यू किया। हेड के साथ मिचेल स्टार्क आठ रन बनाकर खेल रहे हैं।

Related posts

मिशन पूरा नहीं होने तक घर नहीं जाऊंगी: इरोम शर्मिला

bharatkhabar

मथुराः शरारती तत्वों ने तोड़ी मस्जिद की मीनार, गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात

Shailendra Singh

जानिए: क्यों यूपी के सीएम योगी के कार्यक्रम से योग गुरु बाबा रामदेव नाराज होकर गए

Rani Naqvi