दुनिया

शरीर में लगाई जाएगी ऐसी चिप जिसमें होंगे सारे पासवर्ड

will, inserted, chip, conatinng, passwords, world, contains

नई दिल्ली। अमेरिका की प्रौधोगिकी कंपनी थ्री स्केवर मार्केट 32एम लगाने का विकल्प दिया है जिसका प्रयोग कई चीजों में किया जा सकेगा यह चिप चावल के दाने के आकार का है, जिसे कुछ ही सेकेंड में त्वचा के नीचे अंगूठे और तर्जनी के बीच प्रत्यारोपित किया जा सकता है इस चिप की मदद से कर्मचारी ऑफिस का दरवाजा खोलने, कंप्यूटर में लॉग इन करने, फोटो कॉपी मशीन का प्रयोग करने जैसे काम कर सकेंगे यह चिप नीयर फील्ड कम्यूनिकेशन (एनएफसी) प्रौद्योगिकी से लैस है इसी तकनीक का उपयोग क्रेडिट कार्ड और मोबाइल भुगतान में भी किया जाता है

will, inserted, chip, conatinng, passwords, world, contains
cheap

32एम के सीईओ टोड वेस्टबी ने एख ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि हम आरएफआईडी तकनीक के इस्तेमाल से कई काम कर सकते है इसमें कार्यालय के ब्रेकरुम बाजार में खरीदारी करने दरवाजे खोलने फोटो कॉपी मशीनों का इस्तेमाल करने कंप्यूटर में लॉग इन करने फोन खोलने बिजनेस कार्ड आदान प्रदान करेने चिकित्सा स्वास्थय संबंधी सूचनाओं को संग्रहित करेन और दूसरे आरएफआईडी टर्मिनलों पर भुगतान करने जैसे काम शामिल है।

जो कर्मचारी अपने शरीर में इस चिप को लगाना नहीं चाहते है उनके लिए कंपनी ने यह विकल्प भी दिया है कि वे इस आरएफआईडी चिप को किसी कलाई बैंड घड़ी या अंगूठी जैसी चीजों में लगा दें।

 

Related posts

नाइजीरिया में बोको हराम के 22 आतंकवादी ढेर

shipra saxena

विपो कॉपी राइट संधि तथा विपो प्रदर्शन व फोनोग्राम संधि के प्रस्‍ताव को मिली मंजूरी

mahesh yadav

फ्लोरिडा के नाइटक्लब में गोलीबारी, 2 की मौत

bharatkhabar