featured खेल देश

बुमराह ने पाक बल्लेबाजों के छुडाये छक्के, रोहित के प्लान में उलझी पाक टीम

Jasprit Bumrah बुमराह ने पाक बल्लेबाजों के छुडाये छक्के, रोहित के प्लान में उलझी पाक टीम

नई दिल्ली: पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेले गए सुपर 4 के मुकाबले में टीम इंडिया को अगर जीत मिली है, तो उसमें जसप्रीत बुमराह का रोल बहुत बड़ा रहा. पाकिस्तान की पारी के दौरान शोएब मलिक काफी लय में नजर आ रहे थे. रोहित ने भी शानदार कप्तानी करते हुए अच्छे प्लॉनिंग के साथ की।

जसप्रीत बुमराह

शोएब मलिक का विकेट भारत के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. शोएब मलिक को भारत के बेहतरीन डेथ ओवरों के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन लौटाया. मलिक पाकिस्तान टीम के 203 के स्कोर पर आउट हुए. उन्होंने 90 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे.

बुमराह के कारण 25 से 30 रन कम बने

जसप्रीत बुमराह ने डेथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्हीं के कारण ही पाकिस्तान ने लगभग 25 से 30 रन कम बनाए, नहीं तो मैच का नतीजा कुछ और भी हो सकता था.

भारत ने शुरू में ही तीन सफलताएं हासिल कर ली थी, लेकिन अच्छी फॉर्म में चल रहे शोएब (90 गेंदों पर 78 रन) और कप्तान सरफराज अहमद (44) ने तीसरे विकेट के लिये 107 रन जोड़कर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाले पाकिस्तान को इन झटकों से उबारा.

44वें ओवर में बुमराह ने कराई वापसी

भारत ने हालांकि अंतिम आठ ओवरों में केवल 44 रन देकर अच्छी वापसी की. रोहित शर्मा ने 44वें ओवर में भुवनेश्वर की जगह बुमराह को गेंद सौंपी जिन्होंने मलिक को आउट करके भारत को बड़ी सफलता दिलाई.

महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी दाईं तरफ डाइव लगाकर खूबसूरत कैच लिया. चहल ने आसिफ अली को बोल्ड करके पाकिस्तान की डेथ ओवरों की योजना पर पानी फेरा. मोहम्मद नवाज 15 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि शादाब खान ने दस रन बनाए.

Related posts

गणतंत्र दिवस पर लखनऊ में सीएम योगी ने तिरंगा फहराया, प्रदेशवासियों को दी बधाई

Rahul

आजम खान का बीजेपी पर वार कहा, बीजेपी ने कश्मीर में मनाई मौज

Ankit Tripathi

युवक बोला फ्री में पान दो, पनवाड़ी ने किया मना तो काटे कान व होठ, मुकदमा दर्ज

Trinath Mishra