बिज़नेस

हवाई अड्डे पर नियम तोड़ने वालों पर बढ़ा जुर्माना

महिला 81 हवाई अड्डे पर नियम तोड़ने वालों पर बढ़ा जुर्माना

नई दिल्ली। सरकारी स्वामित्व वाले भारतीय विमानपत्तनम प्राधिकरण एएआइ के अध्यक्ष गुरुप्रसाद मोहपात्रा ने बताया कि हवाई अड्डो पर नियम तोड़ने वालों के लिए जुर्माना राशि बढ़ा दी गई है। एएआइ की ओर से जारी की गई अधिसूचना की मानें तो रोजाना उल्लंघन जारी रहने पर रोजाना 500 रुपए जुर्माना बढ़ाया जा सकता है पहले यह राशि 20 रुपए प्रति दिन थी एएआइ विमानपत्तनम प्रबंधन नियम 2003 में संशोधित जुर्माना राशि अधिसूचित की गई है।

महिला 81 हवाई अड्डे पर नियम तोड़ने वालों पर बढ़ा जुर्माना
airport

मोहपात्रा ने कहा कि पूर्व का प्रावधान बदलते समय में उपयुक्त नहीं रह गया था यह पूछे जाने पर कि हाल के दिनों मे यात्रियों के दुर्व्यहार के कारण तो यह वृद्धि नहीं की गई उन्होंने नहीं में जवाब दिया। उन्होंने कहा इसका हाल की घटनाओं से कोई लेना देना नहीं है।

पहले देने होते थे 500

संशोधित राशि के अनुसार एएआई के नियमों का उल्लघंन करने वाले व्यक्ति को अब 5000 रुपए तक का जुर्माना चुकाना पड़ सकता है पहले यह राशि 500 रुपए थी।

Related posts

देश का विदेशी पूंजी भंडार 367 अरब डॉलर

bharatkhabar

बजट 2022: जानिए कैसा होगा मोदी सरकार का 10वां बजट, अर्थव्यवस्था में क्या कुछ आएगा बदलाव?

Saurabh

देश के सबसे बड़े रॉकेट जीएसएलवी- मार्क 3 का प्रक्षेपण, बहुत कुछ है खास

Rani Naqvi