featured दुनिया देश

लेटरहेड से हुआ खुलासा, अलगाववादी कराते थे आतंकियों को पैसा मुहैया

hurriyat leader, give money to terrorist, nia, terror, india, pakistan

आतंकी फंडिंग मामले की जांच कर रही एनआईए (राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी) की तरफ से एक बड़ा खुलासा किया गया है। हुर्रियत नेताओं के घर से जब्त किए गए लेटरहेड से एनआईए ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि हुर्रियत नेताओं द्वारा ही आतंकियों को पैसा मुहैया कराया जाता था। खुलासा किया गया है कि आतंकियों को मदद दोनों ही तरफ से दी जाती थी। आतंकी हुर्रियत नेताओं से पैसे लेते थे। एनआईए ने जो दस्तावेज जब्त किए हैं। उनसे यह खुलासा हुआ है कि अलगाववादियों को हिजबुल मुजाहिद्दीन फंड दिया करता था।

hurriyat leader, give money to terrorist, nia, terror, india, pakistan
nia

सूत्रों के अनुसार जानकारी है कि मोहम्मद अमीन भट्ट द्वारा लिखे पत्र में सैयद अली शाह गिलानी के खास अयान अकबर खांडे से 5 लाख रुपए की मांग की गई है। लेटरहेड पर लिखी हुई चिट्ठी में लिखा गया है कि नोटबंदी के कारण उनपर आर्थिक संकट मंडरा रहा है जिससे निपटने के लिए उन्हें पांच लाख रुपए की जरूरत है। साथ ही पत्र के अंत में चार दिनों के अंदर पैसा नहीं भेजने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई है। एनआईए ने हुर्रियत के कई सदस्यों को इस वक्त गिरफ्तार किया हुआ है।

एनआईए ने जिन्हें गिरफ्तार किया है उनपर पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन से आर्थिक मदद मिलने का आरोप लगा हुआ है। इनपर घाटी में तनाव फैलाने का भी आरोप लगा हुआ है। अलगाववादियों को रुपयों के लिए धमकी भी मिला करती थी। लश्कर और हिजबुल के स्थानीय कमांडर अलगाववादियों से अपनी और अपने साथियों की मदद के लिए पैसों की मांग करते थे। आतंकी अलगाववादियों से रुपयों के साथ साथ मोबाइल फोन की मांग भी किया करते थे। एनआईए ने जिन अलगाववादियों को गिरफ्तार किया है उनमें सैयद अली शाह गिलानी के खास अयान अकबर खांडे भी शामिल हैं।

Related posts

मध्य प्रदेश में मतदान के बाद ईवीएम को लेकर सियासी वार तेज

Rani Naqvi

उत्तराखंड: सीएम पुष्कर ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, इन बातों पर मंथन

pratiyush chaubey

वैक्सीनेशन का मंगलकार्य आरम्भ: पीएम मोदी बोल, “वैक्सीन की दो डोज लगनी बहुत जरूरी”

Aman Sharma