देश राज्य

केरल के सीएम पिनाराई विजयन नहीं चाहते युचेरी को राज्यसभा भेजना

sitaram yechury, rajya sabha, trouble, CM, Pinarai Vijayan, Kerala

कोलकाता। पीनारई ने इस फैसले में कांग्रेस का समर्थन करते हुए पश्चिम बंगाल से येचुरी के चयन के फैसले को खारिज कर दिया। इसके बाद पार्टी ने निर्णय लिया कि महासचिव सीताराम येचुरी को राज्यसभा के लिए नामांकित नहीं किया जाएगा। केंद्रीय समिति इस मुद्दे पर विभाजित थी, हालांकि हाथ उठाकर मतदान के जरिए यह फैसला किया गया। मतदान से पहले मामले पर करीब चार घंटे तक चर्चा हुई।

sitaram yechury, rajya sabha, trouble, CM, Pinarai Vijayan, Kerala
sitaram yechury Pinarai Vijayan

बता दें कि मीडिया से बात करते हुए विजयन ने कहा कि हमारी पार्टी महासचिव को राज्‍यसभा में भेजने के लिए कांग्रेस के समर्थन को स्‍वीकार करना हमारी राजनीतिक नियमों के विरुद्ध होगा। विजयन ने आगे बताया कि माकपा के महासचिव होते हुए वे संसदीय भूमिका उचित तरीके से नहीं निभा पाएंगे क्‍योंकि पार्टी के कार्यों के लिए उन्‍हें दौरा करना होता है। मेरा मानना है कि पार्टी महासचिव संसदीय जिम्‍मेवारियों को नहीं निभा सकता है। क्‍योंकि उसे अपने कार्यों के लिए देश का दौरा करना होता है।

साथ ही जो उन्‍हें राज्‍यसभा में देखने की चाहत रखते हैं वे जानते हैं कि येचुरी काबिल शख्‍स हैं। यह सच है कि वे काबिल और योग्‍य हैं लेकिन उनके उपर एक और जिम्‍मेवारी है। पार्टी नहीं चाहती है कि वे महासचिव की भूमिका के साथ किसी तरह का समझौता करें। माकपा महासचिव के तौर पर 2015 में येचुरी को नियुक्‍त किया गया था। पश्चिम बंगाल से राज्यसभा सदस्य के तौर पर येचुरी का कार्यकाल अगले महीने खत्म हो रहा है। इस सीट पर चुनाव आगामी 8 अगस्त को है और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 28 जुलाई है।

Related posts

लालकृष्ण आडवाणी,सोनिया गांधी, समेत देश कई बड़े नेता अटल जी के घर श्रद्धांजलि देने पहुंचे

mahesh yadav

‘योगी जिंदाबाद’ के नारे लगाने पर सपा नेता ने युवक को मारी गोली

shipra saxena

राहुल गांधी का बयान कहा, घमंण्ड की वजह से हारे थे 2014 का चुनाव

mahesh yadav