यूपी

ज्वैलर्स की दुकानों पर लाखों की चोरी, वारदात हुई सीसीटीवी में क़ैद

Millions,stolen, jewelery, shops, incarcerated, CCTV, police, crime,

मेरठ। उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ में बदमाशों का इतना बोल-बाला है कि मेरठ पुलिस को एक बार फिर चुनौती दे डाली और लाखों की चोरी को अंजाम दे डाला। मामला मेरठ के थाना देहली गेट के सर्राफा बाजार का है जहां सर्राफा व्यापारी की 2 दुकानों पर आधा दर्जन बदमशों ने निशाना बना डाला। वही पीड़ित ने बताया की दुकान में 240 ग्राम सोना, चांदी व कैश रखा हुआ था। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी खंगालते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है।

Millions,stolen, jewelery, shops, incarcerated, CCTV, police, crime,
ज्वैलर्स की दुकान

दरअसल पूरा मामला मेरठ के थाना देहली गेट स्तिथ सर्राफा नील की गली का है जहां 2 दुकानों पर चोरों ने हाथ साफ करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए सर्राफ की दुकान से 240 ग्राम सोना व चांदी और गल्ले में रखा कैश पर हाथ साफ कर दिया। शातिर दर्जन भर बदमाश वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। हालांकि बदमाश इतने शातिर थे की उन्होंने दुकान में घुसते ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे पर कपडा ढक दिया ताकी चोरी करते हुए बदमशों की तस्वीरें सीसीटीवी में क़ैद ना हो सके वहीं चोरी की घटना को लेकर व्यापारियों में रोष का माहौल बना है।

Related posts

नाइजीरियाई लोगों के दिलों में भारतीयता का प्रमुख स्थान है: अहमद सुले

Shailendra Singh

पुलिस की लापरवाही के चलते दारोगा की सर्विस रिवाल्वर चोरी

shipra saxena

गोंडाः खाना खा रहे परिवार को पिकअप ने रौंदा, हादसे में मां-बेटी की मौत, 3 घायल

Shailendra Singh