featured देश

गुजरात में बाढ़ का कहर, हजारों लोगों का किया गया रेस्क्यू

floods in gujrat, risque operation, ndrf, rajasthan, heavy rain

उत्तर गुजरात में इन दिनों बारिश का कहर देखा जा रहा है। यहां बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। बारिश के कारण उत्तर गुजरात काफी प्रभावित हो रहा है। बारिश इतनी ज्यादा है कि इससे बनासकांठा का धानेरा पूरी तरह से पानी में छिप गया है। सोमवार को यहां बारिश के कारण 25 हजार से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया गया है और उन्हें सुरक्षित जगह पर ले जाया गया है। प्रशासन ने भारी बारिश के चलते 100 से ज्यादा गांवों को खाली कराने का आदेश दिया है।

floods in gujrat, risque  operation, ndrf, rajasthan, heavy rain
heavy rain

बारिश के चलते मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। अब तक करीब 70 लोगों की बारिश के कारण मारे जाने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार बारिश के कारण 1 हजार लोगों की जान पर बन गई थी जिसके बाद रेस्क्यू कर उन्हें बचाया गया है तथा 15 हजार अन्य लोगों को सुरक्षित स्थान पर लाया गया है। बारिश के कारण लोगों के घरों में काफी मात्रा में पानी भर गया है जिससे वह घर के अंदर ही बंद हो गए हैं और उन्हें घर की छत पर ही रहना पड़ रहा है। धानेरा क्षेत्र में बारिश के कारण लोगों के घरों के अंदर पानी भर गया है। 24 घंटों के अंदर 342 एमएम बारिश दांतिवाडा, 250 एमएम धानेरा, 255 एमएम पालनपुर में बारिश दर्ज की गई है।

बारिश के कारण राजस्थान में भी लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बारिश के चलते यहां चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। माउंट आबु में हुई बारिश के चलते लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। धानेरा में बारिश का कहर इतना है कि यहां राहत बचान के लिए एनडीआरएफ की 6 टीमें लगाई गई है। बारिश के कारण सीपु तथा दांतोवाडा खतरे के निशान पर पहुंच गए हैं। वही दूसरी तरफ मौसम विभाग ने अगने 24 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटों में उत्तर गुजरात तथा मध्य गुजरात में बारिश और भी ज्यादा तेज हो जाएगी।

Related posts

अभिनंदन अगर भारत वापस न आता तो, पाकिस्तान के लिए कत्ल की रात होती: मोदी

bharatkhabar

बलियाः गंगा-यमुना के बाद अब सरयू और घाघरा में उफान, गांव में घुसा पानी

Shailendra Singh

जाने क्या है प्रधानमंत्री मानधन योजना, कितने लाख किसानों ने किया अपना बुढ़ापा सुरक्षित

Rani Naqvi