featured दुनिया देश

रामनाथ कोविंद आज लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ, जानिए उनका दिन भर का कार्यक्रम

ramnath kovind, sworn, president of india, new president, arun jetali

नई दिल्ली। देश को अपना नया राष्ट्रपति मिल गया है। 25 जुलाई को एनडीए की तरफ से सामने आए नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो गया है। जिसके बाद अब 25 जुलाई को देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर रामनाथ कोविंद शपथ लेने वाले हैं। शपथ लेने से पहले वह राजघाट जाएंगे। महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन जाने वाले हैं। राष्ट्रपति भवन पहुंच कर निर्वतमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी उनकी अगवानी करने वाले हैं। रामनाथ कोविंद निर्वतमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ सेंट्रल हॉल जाएंगे। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगे।

ramnath kovind, sworn, president of india, new president, arun jetali
ramnath kovind

इस तरह होगा शपथ ग्रहण कार्यक्रम

सुबह 10:30 बजे नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राजघाट जाएंगे। जिसके बाद वह महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे।

11:15 पर रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में प्रणब मुखर्जी से मिलेंगे जिसके बाद दरबार हॉल में कार्यक्रम में वह हिस्सा लेंगे।

11:45 पर रामनाथ कोविंद और प्रणब मुखर्जी संसद भवन पहुंचेंगे।

12:00 बजे देश के 14वें राष्ट्रपति के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू होगा।

12:15 बजे शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो जाएगा।

12:30 बजे शपथ लेने के बाद सेंट्रल हॉल में देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का भाषण होगा।

1:00 बजे प्रणब मुखर्जी और कोविंद संसद भवन से राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हो जाएंगे।

2:15 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वित्त मंत्री अरूण जेटली के साथ प्रणब मुखर्जी को छोड़ने उनके आवास 10 राजाजी मार्ग जाएंगे।

वही सोमवार 24 जुलाई को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल खत्म हो गया है। ऐसे में उन्होंने आखिरी बार देश को संबोधित भी किया है। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने समाज में बहस होना जरूरी है लेकिन इसमें हिंसा होने नहीं होने की बात कही है। अपने संबोधन के दौरान जहां जलवायु परिवर्तन के हो रहे नुकसान के बारे में भी बताया। उन्होंने बढ़ते प्रदूषण को लेकर चिंता जताई है। इस समस्या के निपटने के लिए उन्होंने सभी को साथ में मिलकर काम करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि हमें अपने जन संवाद को शारीरिक तथा मौखिक सभी तरह की हिंसा से मुक्त होने की जरूरत है।

Related posts

कोरोना की रफ्तार बढ़ते ही दिल्ली सरकार की बड़ी टेंशन, स्कूलों के लिए जारी की नई गाइडलाइन

Neetu Rajbhar

खेसारीलाल यादव और अक्षरा सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर मचा रहा है धमाल

mohini kushwaha

इंग्लैंड में कार्तिक का सभी भारतीय बल्लेबाजों से भारी रनों का औसत  

mahesh yadav