यूपी

बारिश के कारण बढ़ा घाघरा नदी का जलस्तर

water level, ghaghra river, water level increased, up

जहां पर बरसात से पूर्व ही घाघरा नदी में व्यापक जलस्तर और उफान को लेकर तटवर्तीय इलाकों से चार तहसीलों के अंतर्गत लाखों की आबादी वाले सैकड़ों गांव के लोगों की सांसे अटकी हुई हैं। वही घाघरा के विक्राल और रौद्र रूप को देखते हुए शासन के निर्देश पर प्रशासनिक अमला तटपर तो जरूर हैं लेकिन प्राशासन के द्वारा कोई ठोस पहल नहीं करने के चलते तटवर्तीय इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों को कोई विशेष राहत मिलती नहीं दिख रही है।

water level, ghaghra river, water level increased, up
ghaghra river

जिलाधिकारी की माने तो घाघरा का डेंजर जॉन में सुमार बैरिया के तिलापुर व इब्राहिमाबाद नौबरार, में राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है। यह सब कुछ लेकिन ऊंट की मुह में जीरा साबित हो रहा है। ग्रामीणों की माने तो बाढ़ व राहत के नाम पर आने वाले करोड़ों रुपए प्रशासनिक अमले के द्वारा बंदरबाट कर ली जाती हैं और स्थिति जस की तस बनी रहती है। यहां लोगों का कहना है कि घाघरा नदी का विक्राल रूप देख उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही दूसरी तरफ अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने घाघरा और गंगा नदी का निरीक्षण किया है। अधिकारियों का कहना है कि गंगा नदी में बाढ़ जैसे हालात नहीं है लेकिन घाघरा नदी में बारिश होने के कारण जलस्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है। अधिकारी का कहना है कि जहां पर डेंजर जोन है वहां पर काम चल रहा है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।

Related posts

भव्य कुंभ के साक्षी बनें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और यूपी सीएम

Rani Naqvi

वाराणसी में कोरोना से निपटने के लिए पीएम मोदी का ये है प्रोग्राम, आज करेंगे बैठक

Aditya Mishra

पोस्टमार्टम हाउस के पांच कर्मचारियों को हुआ कोरोना, बड़ी लापरवाही आई सामने

Aditya Mishra