Breaking News featured देश

बाबा रामदेव उतरे प्राइवेट सिक्योरिटी के क्षेत्र में, अपनी कंपनी का किया उद्घाटन

Baba Ramdev,private security

नई दिल्ली। योगगुरू बाबा रामदेव अब तक बाजारों में कई बड़ी कम्पनियों और सौन्दर्य प्रसाधनों की विक्रेता कंपनियों के लिए सिरदर्द बने थे। लेकिन अब बाबा सुरक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली कम्पनियों के लिए भी बड़ी चुनौती बनकर उभरने जा रहे हैं। इसके लिए बाबा ने अपनी नई प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी बनाई है। आज गुरूवार को हरिद्वार में अपनी पराक्रम सुरक्षा प्राइवेट लिमिडेट कंपनी का उद्घाटन किया है। अभी तक बाबा रामदे स्वदेशी उत्पादों को लेकर बाजार में उतरे थे। लेकिन अब सुरक्षा को लेकर भी बाबा मैदान में आ गये हैं।

Baba Ramdev,private security
Baba Ramdev entry in the field of private security

पतंजली योगपीठ से जुड़े सूत्रों की माने तो अब तक पतंजली की ओर से स्वदेशी उत्पादों के इस्तेमाल को लेकर बड़ी मुहिम चलाई थी। जिसके चलते पतंजली योगपीठ से जुड़ा स्वदेशी सामान आज भारत ही नहीं विश्व के कोने-कोने तक पहुंच रहा है। अब हमने लोगों के स्वस्थ और सुरक्षित बनाने का संकल्प लिया है इसलिए अब हम इस क्षेत्र में आ रहे हैं। आज इसी क्रम में अपनी प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी का बाबा ने उद्घाटन किया है। बताया जा रहा है कि इस कंपनी में बाबा रामदेव से जुड़े आर्मी और पुलिस के रिटायर्ड अधिकारी अपनी सेवाएं यहां देंगे। इसके साथ ही वे ही यहां पर युवाओं को ट्रेनिंग भी देंगे। माना जा रहा है कि बाबा रामदेव ने इससे जुड़े लगभग सारे कार्ययोजना का एक बड़ा प्रारूप तैयार कर लिया है।

अगर माना जाये तो फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की एक रिपोर्ट की माने तो देश में सुरक्षा से जुड़ी प्राइवेट सिक्योरिटी का कारोबार 40 फीसदी की दर से बढ़ रहा है। इन सिक्योरिटी कंपनियों के करीब 50 लाख ट्रेंड सुरक्षा गार्ड शॉपिंग मॉलों के अलावा अन्य लोगों के साथ अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बड़े वीआईपी और कॉर्पोरेट जगत के साथ फिल्मी हस्तियों के पास भी प्राइवेट सुरक्षा गार्ड मौजूद रहते हैं। अब इस कारोबार में बाबा भी हाथ आजमाने जा रहे हैं। देखा जाये तो बाबा रामदेव की पतंजलि कंपनी ने साल 2016 की रिपोर्ट के मुताबिक 1100 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके साथ ही बाबा रामदेव के सहयोगी और उनकी कंपनी की सीईओ आचार्य बालकृष्ण भारत के 25 वें सबसे अमीर व्यक्ति के तौर पर इस वक्त हैं।

Related posts

नीट मामला: अध्यादेश पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किए हस्ताक्षर

bharatkhabar

छेड़छाड़ के मामले में फंसे मशहूर सिंगर यश वडाली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Rani Naqvi

मुंबई हादसा: भगदड़ के बीच महिला की ज्वैलरी चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Pradeep sharma