यूपी featured

इंजीनियरिंग कॉलेजों के पाठ्यक्रमों की किताबें अब हिन्दी में होंगी उपलब्ध

ramdwev 40 इंजीनियरिंग कॉलेजों के पाठ्यक्रमों की किताबें अब हिन्दी में होंगी उपलब्ध

नई दिल्ली। प्रदेश की डिप्लोमा तथा इंजीनियरिंग कॉलेजों में अगले सत्र से अंग्रेजी माध्यम के अलावा हिंदी माध्यम में भी पुस्तकें उपलब्ध होने लगेंगी। हाल ही राज्य के तकनीकी शिक्षा निदेशालय द्वारा दिए महत्वपूर्ण सुझावों को मानते हुए एआईसीटीई (ऑल इंडिया काउसिंल फार टेक्नीकल एजूकेशन) ने इसे मान्यता दे दी है।

ramdwev 40 इंजीनियरिंग कॉलेजों के पाठ्यक्रमों की किताबें अब हिन्दी में होंगी उपलब्ध

गौरतलब है कि उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने उच्च शिक्षा का दायित्व संभालने के बाद से ही शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करने शुरू कर दिए थे। उन्होंने कहा कि राज्य के तकनीकी शिक्षा निदेशालय ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद को कुछ खास सुझाव दिए थे, जिनमें इंजीनियरिंग की पढ़ाई अंग्रेजी के साथ हिंदी माध्यम से कराया जाना भी एक सुझाव था। उन्होंने कहा कि एआईसीटीई ने इस सुझाव को तुरंत मानते हुए अगले सत्र से इंजीनियरिंग की किताबें हिंदी माध्यम से उपलब्ध कराने की स्वीकृति दे दी।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस निर्णय से न केवल राष्ट्रभाषा हिंदी को प्रोत्साहन मिलेगा वहीं ग्रामीण छात्रों को सीधा लाभ मिलेगा, साथ ही यह पहल तकनीकी क्षेत्र में नवाचार के साथ मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद अब हिंदी में राष्ट्रीय स्तर का जर्नल भी प्रकाशित करेगी। इससे राष्ट्रीय तथा अन्तरराष्ट्रीय लेखकों के लेख भी हिंदी के पाठकों को मिलने लगेंगे। इन लेखों में उत्कृष्ट लेखों का चयन कर लेखकों को पुरस्कृत भी किया जाएगा और हिंदी में तकनीकी पुस्तकों के लेखकों को भी प्रोत्साहित करने की योजना एआईसीटीई द्वारा बनाई गई है।

Related posts

प्रदेश की सभी नदियों को प्रदूषण मुक्त करने की मुख्यमंत्री योगी ने बनाई योजना

Aditya Mishra

करगिल में लोहा मनवाने वाले अधिकारी ने पाक को साइबर जंग मे दी मात

Breaking News

नगर पालिका चुनाव के लिए 71 वार्ड पार्षदों ने किया नामांकन दाखिल, व्यवस्था को लेकर एसडीएम सख्त

Trinath Mishra