Breaking News यूपी

प्रदेश की सभी नदियों को प्रदूषण मुक्त करने की मुख्यमंत्री योगी ने बनाई योजना

प्रदेश की सभी नदियों को प्रदूषण मुक्त करने की मुख्यमंत्री योगी ने बनाई योजना

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी नदियों को प्रदूषण मुक्त करने के निर्देश दिए हैं। गर्मी के मौसम में पानी की कमी के चलते नदियों की हालत वैसे भी खराब हो जाती है। राजधानी लखनऊ की गोमती नदी, अक्सर उदाहरण के तौर पर सामने आती है।

31 नदियों को किया जाएगा प्रदूषण मुक्त

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बहने वाली सभी 31 नदियों को प्रदूषण मुक्त करने की योजना बनाई गई है। जिन्हें गंगा, घागरा, यमुना, सरयू जैसी कई छोटी-बड़ी नदियां शामिल हैं। गोमती नदी को भी प्रदूषण मुक्त करके स्वच्छ बनाने की योजना प्रदेश सरकार की है। लखनऊ में 1090 चौराहा के पास लोहिया पथ पर जल निगम की ओर से कई कदम उठाए जाएंगे।

जीएच कैनाल पर एसटीपी बनाने के काम में भी तेजी लाई जाएगी। इस कार्यक्रम को सितंबर 2022 तक चालू कर दिया जाएगा। शहर की गंदगी अब गोमती नदी में नहीं गिरेगी और स्वच्छ गोमती लखनऊ वासियों को जल्द ही मिलेगी।

1 मई से गोमती में छोड़ा जाएगा पानी

मुख्यमंत्री के आदेश पर 1 मई से 15 जून तक गोमती नदी में पानी छोड़ा जाएगा। इसके अतिरिक्त सुल्तानपुर रोड पर एक नई एसटीपी बनाने की भी तैयारी की जा रही है। नदी को गंदगी मुक्त करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।

Related posts

किसानों के बाद अब ये वर्ग भी सरकार के खिलाफ करेगा प्रदर्शन

Hemant Jaiman

दक्षिण कोरिया में कोरोना के नए स्ट्रेन ने की एंट्री! पहले केस की हुई पुष्टि

Shagun Kochhar

कांग्रेस महासचिव ने हाथ से पकड़ा सांप, सिक्योरिटी में मची अफरातफरी

bharatkhabar