बिज़नेस

जीएसटी से रेल के एसी और फर्स्ट क्लास कोच का सफर होगा महंगा

Untitled 145 जीएसटी से रेल के एसी और फर्स्ट क्लास कोच का सफर होगा महंगा

नई दिल्ली। जीएसटी लागू होने के बाद से रेल में एसी और फर्स्ट क्लास में सफर करना थोड़ा महंगा हो जाएगा जीएसटी एक जुलाई से लागू होने जा रहा जीएसटी लागू होने के बाद से टिकट पर शुल्क पर सेवा कर 4.5 प्रतिशत से बढ़कर 5.0 प्रतिशत हो जाएगा।

Untitled 145 जीएसटी से रेल के एसी और फर्स्ट क्लास कोच का सफर होगा महंगा

रेल मंत्रालय के अधिकारियों के की मानें तो यह सेवा कर रेल में केवल एसी और फर्स्ट क्लास में यात्रा करने पर लगता हैं इस लिहाज से अगर किसी टिकट की लागत इस समय 2000 रुपए है तो अगले महीने से वह 2010 रुपए देनी पड़ेगी।

जीएसटी को लागू करने की तैयारियों में रेलवे ने अंतिम रुप देते हुए हर राज्य में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया हैं जो सुनिश्चित करेगा कि नई कर प्रणाली सही तरीके से संचालित हो। अधिकारी ने कहा कि भारतीय रेलवे में जीएसटी के असर के आकलन के लिए भी एक एडवाइजर की सेवाएं ली गई हैं चूकिं जीएसटी का पैन ब्यौरे पर आधारित हैं इसलिए रेलवे ने अपना पैन पहले से ही हासिल कर लिया हैं रेलवे ने प्रत्येक मंडल में महाप्रबंध को जीएसटी के लिए सबसे ऊपर माना हैं।

Related posts

आरबीआई विवाद की खबरों के बीच सरप्लस पर नया नियम ला सकती है मोदी सरकार

mahesh yadav

राज्यसभा में बोली सरकार, कंपनियों के निदेशक मंडल में केवल 25 फीसदी निदेशक महिलाएं

Rani Naqvi

महिलाओं के पास करोड़ों कमाने का सुनहरा मौका, PNB फ्री में देगा ट्रेनिंग

pratiyush chaubey