बिज़नेस

जीएसटी से रेल के एसी और फर्स्ट क्लास कोच का सफर होगा महंगा

Untitled 145 जीएसटी से रेल के एसी और फर्स्ट क्लास कोच का सफर होगा महंगा

नई दिल्ली। जीएसटी लागू होने के बाद से रेल में एसी और फर्स्ट क्लास में सफर करना थोड़ा महंगा हो जाएगा जीएसटी एक जुलाई से लागू होने जा रहा जीएसटी लागू होने के बाद से टिकट पर शुल्क पर सेवा कर 4.5 प्रतिशत से बढ़कर 5.0 प्रतिशत हो जाएगा।

Untitled 145 जीएसटी से रेल के एसी और फर्स्ट क्लास कोच का सफर होगा महंगा

रेल मंत्रालय के अधिकारियों के की मानें तो यह सेवा कर रेल में केवल एसी और फर्स्ट क्लास में यात्रा करने पर लगता हैं इस लिहाज से अगर किसी टिकट की लागत इस समय 2000 रुपए है तो अगले महीने से वह 2010 रुपए देनी पड़ेगी।

जीएसटी को लागू करने की तैयारियों में रेलवे ने अंतिम रुप देते हुए हर राज्य में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया हैं जो सुनिश्चित करेगा कि नई कर प्रणाली सही तरीके से संचालित हो। अधिकारी ने कहा कि भारतीय रेलवे में जीएसटी के असर के आकलन के लिए भी एक एडवाइजर की सेवाएं ली गई हैं चूकिं जीएसटी का पैन ब्यौरे पर आधारित हैं इसलिए रेलवे ने अपना पैन पहले से ही हासिल कर लिया हैं रेलवे ने प्रत्येक मंडल में महाप्रबंध को जीएसटी के लिए सबसे ऊपर माना हैं।

Related posts

2022 में 13 शहर होंगे 5G, 20 सेकेंड में DOWNLOAD होगी HD मूवी

Rahul

Share Market Today: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर कर रहे कारोबार

Rahul

Share Market Today: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट

Rahul