featured बिहार

आज दोपहर 1 बजे आएगा बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

Untitled 141 आज दोपहर 1 बजे आएगा बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

नई दिल्ली। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 10 कक्षा की वार्षिक परीक्षा,2017 का गुरुवार को रिजल्ट आयेगा। इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में लगभग 18 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं । इस वर्ष की परीक्षा में दो विषयों में फेल छात्रों को भी पास करने के लिए सरकार ने 4—4 अंकों का ग्रेस देने का निर्णय लिया है। इससे कम से कम डेढ़ लाख फेल छात्रों को पास करने का अनुमान किया जा रहा है|

Untitled 141 आज दोपहर 1 बजे आएगा बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
इंटर रिजल्ट की तरह टॉपर को लेकर किसी भी तरह का विवाद न हो इसके लिए बोर्ड ने अलग अलग करके तीन दिनों तक मैट्रिक टॉप पांच में जगह बनाने वाले कई छात्रों का भौतिक सत्यापन कराया गया हैं सोमवार को भी कई टॉपरों को बुलाया गया था शनिवार व रविवार को विशेषज्ञों की टीम ने कई प्रश्न छात्रों से पूछे इसमें सिमुलतला आवासीय विघायल के कई छात्र भी शामिल थे।
बोर्ड द्वारा आयोजित इस वर्ष की इंटर परीक्षा में दो—तिहाई छात्रों के फेल होने के कारण मैट्रिक परीक्षा में ग्रेस देकर पास करने के लिए दोबारा रिजल्ट तैयार कर निकालने का आदेश दिया था। 12 लाख इंटर परीक्षार्थियों में 8 लाख फेल हो गये हैं। छात्राकें के विरोध प्रदर्शन के कारण सरकार ने दो विषयों में फेल छात्रों के लिए विशेष परीक्षा लेकर उन्हें श्रेणी के साथ पास करने का विशेष निर्णय लिया है। पहले एक विषय में फेल छात्रों को पूरक परीक्ष में बैठने की छूट मिलती थी।

कहां देंखे रिजल्ट
biharboard.ac.in
बिहार स्कूल ऑफ एजुकेशन बोर्ड प्रदेश में मैट्रिक का आयोजन करता हैं बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरु होकर आठ मार्च तक चली थी बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा का आयोजन बिहार बिघालय परीक्षा समिती करती हैं। बिहार परीक्षा समिती का मुख्यालय पटना में हैं इसकी स्थापना 1952 में हुई थी।

Related posts

उत्तर प्रदेश में किसान की गोली मारकर हत्या

bharatkhabar

UP Elections: चुनावी रणनीति पर मंथन करने लखनऊ आ सकती हैं प्रियंका गांधी

Shailendra Singh

सोशल मीडिया बढ़ाएगी भाजपा की पहुँच

Breaking News