featured यूपी

फेल हुआ सूबे को गड्ढा मुक्त करने का दावा

action yogi फेल हुआ सूबे को गड्ढा मुक्त करने का दावा

देश के सबसे बड़े सूबे में सत्त पलट होने से पहला तमाम दावे किए गए। उनमें से एक दावा यूपी को गट्ठा मुक्त सड़कें देने का भी हैं लेकिन अब वह सारे दावे फेल होते नजर आ रहे हैं। क्योंकि सत्ता संभालते ही योगी सरकार ने लोक निर्माण विभाग को 15 जून तक सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का आदेश दिया था लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही बया कर रही है। अभी तक सूबे में काफी सड़कें गड्ढों का मार झेल रही है। लोक निर्माण विभाग के अनुसार यूपी के 1 लाख 21 हजार 816 किलोमीटर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करना समयसीमा में संभव नहीं है।

action yogi फेल हुआ सूबे को गड्ढा मुक्त करने का दावा

जानकारी के अनुसार समयसीमा के अंतगर्त जितना यूपी की सड़कों पर काम होने था उसका आधा भी अभी तक नहीं हो पाया है। ऐसे में योगी सरकार के 24 जून को 100 दिन पूरे हो रहे हैं। ऐसे में योग सरकार के 100 दिन का कामकाज का खाका भी तैयार होने लग गया है। सूत्रों के हवाले से खबर कुछ इस प्रकाह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सरकार के 100 दिन के कामकाज का ब्योरा देने वाले हैं।

आपको बता दें कि योगी सरकार ने जितनी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का लक्ष्य लोक निर्माण विभाग को दिया था जमीनी हकीकत में वह उसी के अधिकार क्षेत्र में आता है। ऐसे में सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पास सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए पर्याप्त बजट ही नहीं है। जानकारी कुछ इस प्रकार है कि सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए कुछ साढ़े चार करोड़ की लागत आएगी लेकिन लोग निर्माण विभाग के पास सिर्फ बारह सौ पचार करोड़ रुपए ही उपलब्ध हैं।

Related posts

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों की संख्या 28.92 करोड़ के पार, 54.4 लाख से अधिक हुई मौत

Neetu Rajbhar

आज एनआईए करेगी गिलानी के बेटों से पूछताछ

Pradeep sharma

अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में बच्चे व महिला की मौत, 2 घायल

Trinath Mishra