featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों की संख्या 28.92 करोड़ के पार, 54.4 लाख से अधिक हुई मौत

arg covid testing World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों की संख्या 28.92 करोड़ के पार, 54.4 लाख से अधिक हुई मौत

World Corona Update || दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 28.92 करोड़ से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 54.4 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 9.16 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी रविवार, 2 जनवरी 2022 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 54,859,966 मामले सामने आ चुके हैं वही 825,816 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 34,861,579 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वही 481,486 लोगों की जान जा चुकी है। 

इसके बाद ब्राजील में कोरोनावायरस के कुल मामले 22,295,621 है जबकि यहां पर मौत का आंकड़ा  619,367 तक पहुंच गया है।

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में  619,367, भारत में 481,486, मैक्सिको में 299,428, पेरू में 202,690, रूस में 303,496, इंडोनेशिया में 144,094, यूके में 149,251, इटली में 137,513, कोलंबिया में 129,986, ईरान में 131,639, फ्रांस में 124,839 और अर्जेंटीना में 117,181 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

UP Election 2nd Phase Voting: यूपी की 55 सीटों पर 61.06 फीसदी मतदान

Neetu Rajbhar

परवेज मुशर्रफ के कारगिल में युद्ध छेड़ने की ये थी असली वजह

Rani Naqvi

हज 2021 के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू, पढ़ें कौन से नियमों में हुआ बदलाव

Hemant Jaiman