featured खेल देश यूपी राज्य

स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखने पीएम मोदी आज पहुंचेंगे मेरठ

बीजेपी के 'बाबूजी' को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखेंगे। आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण सरधना शहर के सलावा और कैली गांवों में 700 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया जाएगा।

करीब 11:30 पीएम मोदी पहुंचेंगे मेरठ

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी आज सुबह 11:30 बजे सेना के हेलीपैड से मेरठ पहुंचेंगे। इसके बाद 11:50 पर शहीद स्मारक पहुंचकर पीएम मोदी शहीदों को पुष्प अर्पित करेंगे। 12.15 से 12.25 बजे तक काली पलटन मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे पीएम मोदी।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

जानकारी के मुताबिक इस स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में एसपीजी, बम निरोधक दस्ते, एनडीआरएफ की टीमें और पीएसी की 5 कंपनियों समेत केंद्र और राज्य सरकार की कई एजेंसियों द्वारा व्यापक सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। प्रधानमंत्री ने मोदी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्य स्थल पर एक हजार से अधिक उत्तर प्रदेश पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। 

32 एथलीटों पर पीएम मोदी करेंगे बातचीत

अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यस्थल पर करीब 90 मिनट तक रुकेंगे। दौरान पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे। साथ ही प्रदेश के हजारों में से 32 एथलीटों के साथ बातचीत भी करेंगे। 

मेजर ध्यानचंद के नाम पर बनेगी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी

स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का नाम हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखा गया है मेजर ध्यानचंद 1928, 1932 और 1936 ने भारत को तीन ओलंपिक स्वर्ण पदक दिलाए हैं।

हॉकी के इस दिग्गज खिलाड़ी को 1956 में पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही उनके सम्मान में उनके जन्मदिन के अवसर पर यानी 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

अत्याधुनिक खेल के बुनियादी ढांचे से युक्त होगी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी

जानकारी के मुताबिक मेरठ में बनने वाले मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में नया खेल स्टेडियम सिंथेटिक हॉकी ग्राउंड, फुटबॉल ग्राउंड, बास्केटबॉल के लिए अलग मैदान, वॉलीबॉल, हैंडबॉल और कबड्डी सहित अत्याधुनिक खेल बुनियादी ढांचे से युक्त होगा। 

इसके अलावा इस यूनिवर्सिटी में एक लॉन टेनिस कोर्ट, व्यायामशाला हॉल, सिंथेटिक रनिंग स्टेडियम, स्विमिंग पूल, एक हॉल और एक साइकिलिंग वेलोड्रोम बने जाएंगे।

Related posts

पाकिस्तान के बार-बार कश्मीर मुद्दा उठाने का यूएन में कोई प्रभाव नही होगा

mahesh yadav

हर हाल में जीतेंगे 2022 में यूपी का रण: बीएल संतोष

sushil kumar

ऑक्सीजन का हुआ भीषण आपातकाल, कई जिलों में खत्म हुई प्राणवायु!

Aditya Mishra