featured देश

आंदोलन के बाद बैंकों में पैसा नहीं जमा कर रहे किसान

maha आंदोलन के बाद बैंकों में पैसा नहीं जमा कर रहे किसान

महाराष्ट्र में किसान आंदोलन के बाद सरकार ने किसानों की मांगे मान ली है। ऐसे में अब धीरे-धीरे किसानों ने अपना कर्ज बैंकों में जमा करना बंद कर दिया है। यूपी और महाराष्ट्र में किसानों के कर्ज माफी की मांग के बाद हरदा और होशंगाबाद के किसानों ने बैंकों में पैसा जमा कराना बंद कर दिया है। बैंको के अनुसार इन दिनों में जितनी राशि जमा होती है उतनी नहीं हुई है और इसमें करीब 90 प्रतिशत की गिरावट आई है। वही बैंक प्रबंधकों का कहना है कि अगर किसान वक्त पर अपना कर्ज चुकाते हैं तो उन्हें खाद-बीज खरीदने में आसानी होगी। साथ ही किसानों का वक्त पर कर्ज चुकाने से आगामी ऋण आसानी से किसानों को मुहैया कराया जाएगा। वही एक जून से दस जून दस से हड़ताल के वक्त में किसानों ने अपना कर्ज बैंकों में जमा नहीं किया है।

maha आंदोलन के बाद बैंकों में पैसा नहीं जमा कर रहे किसान

एसबीआई(भारतीय स्टेट बैंक) के शाखा प्रबंधक का कहना है कि हड़ताल के बाद से किसानों ने अपना कर्ज चुकाना बंद कर दिया है। वही जानकारी के अनुसार 124 करोड़ के कर्ज में किसानों ने 31 मई तक अपना 62 करोड़ रुपए का कर्ज चुका दिया था लेकिन 1 जून से हड़ताल के बाद इसमें भारी कमी देखी गई है। हड़ताल के दौरान किसानों को उम्मीद थी कि सरकार उनके हित में फैसला ले लेगी।

वही किसान नेता का कहना है कि जिनके पास कर्ज चुकाने के लिए पर्याप्त राशि है वह अपने कर्ज को चुका दे ताकी वह बैंकों से मिलने वाला मुनाफा उन्हें मिलता रहे। ऐसा करने से किसान बैंकों की डिफाल्ट श्रेणी में नहीं आएंगे और उन्हें बैंकों से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ मिल सके। किसान नेता का कहना है कि कर्ज के लिए किसानों की लड़ाई जारी रहेगी। बैंकों का कहना है कि हड़ताल के दौरान किसानों के कर्ज जमा करने में 90 फीसदी तक की कमी आई है।

Related posts

रोहित शर्मा की हुई वापसी, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में होंगे रोहित

Rahul

घर में लगी आग से बाल-बाल बचे कमल हासन, किए कई ट्वीट

shipra saxena

अब घर-घर गंगाजल पहुंचाएगा डाक विभाग

bharatkhabar