featured देश

पाक ने दिया अजीबो-गरीब तर्क ‘मुस्लिम देश होने के कारण आया ऐसा फैसला’

icj पाक ने दिया अजीबो-गरीब तर्क 'मुस्लिम देश होने के कारण आया ऐसा फैसला'

बृहस्पतिवार को इंटरनेशनल कोर्ट में दिनभर हुई चर्चा के बाद आखिरी फैसला आने तक कोर्ट ने कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर रोक लगा दी है। इंटरनेशनल कोर्ट के फैसले के बाद पाकिस्तान का मुंह लटक गया है और सरकार से लेकर पाकिस्तानी आवाम के बीच खलबली मची हुई है। जिसके बाद पाकिस्तानी दलों के नेता ये दावा करने लग रहे हैं कि उनकी सरकार ने सही ढंग से इंटरनेशनल कोर्ट में अपना पक्ष नहीं रखा है जिस कारण कार्ट ने ये फैसला सुनाया है।

icj पाक ने दिया अजीबो-गरीब तर्क 'मुस्लिम देश होने के कारण आया ऐसा फैसला'

मुस्लिम देश होने के कारण ऐसा हुआ है
इंटरनेशनल कोर्ट के फैसले के बाद पाकिस्तानी मीडिया अजीबो-गरीब तर्क देने में लगी हुई है। पाकिस्तानी चैनल की टीवी बहस में ये दावा किया गया है कि, ‘पाकिस्तान एक मुस्लिम देश है, इंटरनेशनल कोर्ट का भारत के हक में फैसला सुनाने का यही कारण है’

वही लंदन में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के वकील रशिल असलम ने डॉन अखबार में ये बयान दिया है इंटरनेशनल कोर्ट में पाकिस्तान तैयारी करके नहीं गया और कमजोर तैयारी के कारण कोर्ट की तरफ से ऐसा बयान सामने आया है। रशिद असलम का कहना है कि,’पाकिस्तान के पास अपना पक्ष कोर्ट में रखने के लिए 90 मिनट थे, लेकिन पाकिस्तान ने 40 मिनट बर्बाद पहले ही कर दिए थे’ उन्होंने आगे कहा कि ‘ पाकिस्तानी वकीलों ने अपने पूरे 90 मिनट का इस्तेमाल नहीं किया’।

कोर्ट के फैसले के लिए सरकार जिम्मेदार
पाकिस्तानी पीपुल्स की नेता और सीनेटर रहमान ने अपनी ही सरकार को निशाने पर लेकर सरकार को इस फैसले का दोषी करार दिया है। शयरी के ट्विटर हैंडल से आईसीजे के फैसले पर ट्वीट किया गया जिसमें उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की है। उनके ऑफिस से किए गए ट्वीट में लिखा गया था कि ‘हम आसानी से जीतने वाला केस हार गए हैं, इस सब के लिए सिस्टम की अक्षमता और लापरवाही जिम्मेदार है’।

Related posts

फैजुल्लागंज में बुखार से दो की मौत, पलायन शुरू

sushil kumar

महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा: पुल से कार गिरने से BJP विधायक के बेटा सहित 7 मेडिकल छात्रों की मौत

Rahul

घट सकता है दिल्ली मेट्रो का किराया- सूत्र

Pradeep sharma