featured देश

जाधव केस में बौखलाया पाक, फैसले का पालन नहीं हुआ तो भारत के पास हैं ये रास्ते

icj 34 जाधव केस में बौखलाया पाक, फैसले का पालन नहीं हुआ तो भारत के पास हैं ये रास्ते

कुलभूषण मामले पर इंटरनेशलन कोर्ट की तरफ से पार्किस्तान को काफी बड़ा झटका लगा है। ICJ ने पाकिस्तान के दावों को पूरी तरह से खारिज कर दिया और जाधव की फांसी पर आखिरी फैसला आने तक रोक लगा दी। ICJ के आदेश के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। जिसके बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस फैसले को चुनौती देने की बात कही है। विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारत ने इस मामले में पाकिस्तान को जिम्मेदारी भरा जवाब नहीं दिया है और पाकिस्तान दुनिया के सामने भारत को बेनकाब करेगा। उधर दूसरी तरफ पाकिस्तान डिफेंस की ओर से ट्वीट में कहा गया है कि दुनिया में किसी के पास भी ये अधिकार नहीं है कि वो संप्रभु अदालत के फैसले को बदल दे।

icj 34 जाधव केस में बौखलाया पाक, फैसले का पालन नहीं हुआ तो भारत के पास हैं ये रास्ते

 

वही पाकिस्तान के इस रुख से अब सवाल ये उठता है कि क्या पाकिस्तान ICJ के फैसले पर अमल करेगा या नहीं और अगर पाकिस्तान नहीं करता तब भारत के पास आगे क्या रास्ता बचेगा? आपको बता दें कि ICJ संयुक्त राष्ट्र के नियमों के तहत स्थापित किया गया है। संयुक्त राष्ट्र चार्टर में साफ कहा गया है कि सभी सदस्य देशों को ICJ के आदेशों का पालन करना होगा जिसमें वे पक्षकार हैं और भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों ने इस पर हस्ताक्षर किए हैं। अगर सुरक्षा परिषद के सबी सदस्य देश तैयार होते हैं तो वे पाकिस्तान पर ICJ के फैसले का पालन करने का दबाव बना सकते हैं।

Related posts

सीएम योगी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, AK-47 से अंजाम देने की चेतावनी

Aman Sharma

RESEARCH: कोरोना होते हुए ब्रेस्टफीडिंग!, दूध पिलाने से नवजात बच्चों में TRANSFER हो सकता है वायरस?

Rahul

रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हुई हैक, चीनी भाषा का शब्द आया नजर

lucknow bureua