featured देश

महज 1 रूपये में साल्वे ने दिलाई भारत को बड़ी जीत

salva महज 1 रूपये में साल्वे ने दिलाई भारत को बड़ी जीत

नई दिल्ली। देश का सिर एक बार फिर गर्व से ऊंचा हो गया है। जिस केस की पैरवी में पाकिस्तान ने 7 करोड़ रूपये खर्च कर दिये। उस केस में महज 1 रूपये में भारत को बड़ी जीत दिलाने वाला कोई और नहीं 1999 से 2002 के बीच में देश के सॉलीसिटर जनरल रहे मशहूर वकील हरीश साल्‍वे हैं। जिनकी बदौलत आज भारत को और कुलभूषण जाधव को एक बड़ी राहत और जीत मिली है।

salva महज 1 रूपये में साल्वे ने दिलाई भारत को बड़ी जीत

गुरूवार को सारे विश्व की निगाहें केवल एक ही खबर को देखने के लिए बेताब थी वो खबर थी कुलभूषण जाधव की सजा पर आईसीजे के फैसले की। इसके पहले कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें और तर्कों को सुनकर अपना फैसला गुरूवार के लिए सुरक्षित कर लिया था। आज ठीक 3.30 पर जब जस्टिस रॉनी अब्राहम ने अपना फैसला सुनाना शुरू किया तो हर भारतीय ने हरीश साल्वे को दिल से सराहा और इन बड़ी अहम और कूटनीति पूर्ण विजय के लिए बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।

पनामा पेपर्स लीक की माने तो साल्वे और उनके परिवार के तीन सदस्यों की ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड में तीन कंपनियां है। जिसमें एक कंपनी में बतौर निर्देशक साल्वे खुद हैं। गौरतलब है कि साल्वे एक बड़े कांग्रेसी नेता एनकेपी साल्वे के बेटे हैं। जो कि कांग्रेस की सरकारों में मंत्री के ओहदे पर भी रह चुके हैं। लीगल इंडिया डॉट कॉम के अनुसार साल्वे एक सुनवाई का 6 से 8 लाख रूपये तक लेते हैं। लेकिन जाधव के मामले में केवल 1 रूपये बतौर फीस लेकर एक बड़ी जीत दिलाने वाले साल्वे का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है।

Related posts

कृषि बिलों के विरोध में किसानों के स्वर हुए बुलंद, हरियाणा पुलिस ने सीमा में प्रवेश करने से रोका

Trinath Mishra

क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, नशे के कारोबारी के रिश्तेदार के घर से बरामद किए 1 करोड़ 13 लाख रूपये

Rani Naqvi

पंजाब-कर्नाटक में फैली कर्जमाफी की आग, कर्जमाफी के साथ फसल की पूरी कीमत मिलनी चहिए- केजरीवाल

Pradeep sharma