उत्तराखंड

स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा-व्यवसथा कड़ी

Indian Army स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा-व्यवसथा कड़ी

देहरादून। देश में स्वतंत्रता दिवस से पहले ही उत्तराखंड के कई सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खुफिया एजेंसियों के हवाले से हालांकि राज्य में किसी प्रकार के आतंकवादी हमले की सूचना नहीं मिली है, पर इस साल की शुरुआत में रुड़की से इस्लामिक स्टेट (आईएस) के चार समर्थकों की गिरफ्तारी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है।

Indian Army

एक खुफिया अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी से पूछताछ के दौरान इसका खुलासा किया है कि उन्होंने ‘एक खास अभियान’ के लिए हरिद्वार, देहरादून और रुड़की में रेकी की थी।

इसके बाद से उत्तराखंड में पुलिस, पुलिस खुफिया एजेंसियां और सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गए हैं। मॉल, बाजारों, बस तथा रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। सरकारी कार्यालयों तथा इमारतों में भी एहतियात के तौर पर सुरक्षा मजबूत बनाई गई है।

Related posts

Kumbh Mela 2021: रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमला, सुरक्षाबलों ने संभाला मोर्चा

Aman Sharma

अल्मोड़ा: एप्प के जरिए होगी पौधों की खोज, औषधि वाले पौधों की करेंगे पहचान

Rahul

UKSSSC Paper Leak: अब ED को मिली हाकम के ‘हाकिम’ का पता लगाने की जिम्मेदारी

Nitin Gupta