featured Breaking News उत्तराखंड

Kumbh Mela 2021: रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमला, सुरक्षाबलों ने संभाला मोर्चा

e7de2959 8225 4e25 bf0e 06db928e4c33 Kumbh Mela 2021: रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमला, सुरक्षाबलों ने संभाला मोर्चा

हरिद्वार। 2021 के कुंभ मेले को लेकर हरिद्वार तैयारियां जोर शोर से चल रही है। इस बार हरिद्वार में होने वाला महाकुंभ मेला ऐतिहासिक मेला होगा। लगातार यातायात से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक के पूरे इंतजाम किए जा रहे है। किसी भी घटना से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है।

इसी कड़ी में बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक मॉक ड्रिल की गई। यह मॉक ड्रिल हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर की गई। मॉक ड्रिल के दौरान रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमला किया गया। आतंकियों ने वीआईपी वेटिंग रूम में लोगों को बंधक बना लिया। आतंकी हमले की सूचना जीआरपी और आरपीएफ द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और आतंकवादी निरोधक दस्ता एटीएस ने मोर्चा संभाल लिया। इसके अलावा पूरे इलाके को सील भी किया गया। मॉक ड्रिल का आयोजन इसीलिये किया गया जिससे कुंभ मेले में किसी भी आतंकवादी घटना से निपटा जा सके।

 

मॉक ड्रिल को अच्छे तरीके से अंजाम दिया-

मॉक ड्रिल के दौरान कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि आतंकवादियों ने रेलवे स्टेशन के वीआईपी वेटिंग रूम में कुछ लोगों को बंधक बना लिया। इसकी सूचना जीआरपी और आरपीएफ द्वारा कंट्रोल रूम को दी गई। पुलिस और एटीएस ने मिलकर आतंकी हमले को नाकाम कर दिया। संजय गुंज्याल ने कहा कि पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी ने इस मॉक ड्रिल को अच्छे तरीके से अंजाम दिया।

 

 

 

Related posts

28 अगस्त को गिराया जाएगा ट्विन टॉवर, विस्फोटक लगाने का काम पूरा, कल होगी धमाके की रिहर्सल

Rahul

देर रात खाईं में जा गिरी कार, महिला की मौत, पति गंभीर रूप से घायल

Trinath Mishra

पंजाब विधानसभा चुनाव: ‘आप’ ने जारी की 18 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, जानिए, कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?

Saurabh