उत्तराखंड

स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा-व्यवसथा कड़ी

Indian Army स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा-व्यवसथा कड़ी

देहरादून। देश में स्वतंत्रता दिवस से पहले ही उत्तराखंड के कई सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खुफिया एजेंसियों के हवाले से हालांकि राज्य में किसी प्रकार के आतंकवादी हमले की सूचना नहीं मिली है, पर इस साल की शुरुआत में रुड़की से इस्लामिक स्टेट (आईएस) के चार समर्थकों की गिरफ्तारी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है।

Indian Army

एक खुफिया अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी से पूछताछ के दौरान इसका खुलासा किया है कि उन्होंने ‘एक खास अभियान’ के लिए हरिद्वार, देहरादून और रुड़की में रेकी की थी।

इसके बाद से उत्तराखंड में पुलिस, पुलिस खुफिया एजेंसियां और सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गए हैं। मॉल, बाजारों, बस तथा रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। सरकारी कार्यालयों तथा इमारतों में भी एहतियात के तौर पर सुरक्षा मजबूत बनाई गई है।

Related posts

पट्टी दोगी क्षेत्र में आसमानी आफत ने मचाई तबाही, खेत-खलियान,आंगन-चौक हुए क्षतिग्रस्त

Rani Naqvi

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया

Rozy Ali

देवभूमि में नरकंकालों के मिलने का सिलसिला जारी

piyush shukla