featured देश यूपी

कौन देगा जवाब…क्या इस मां के बच्चे को व्यवस्था ने मार डाला ?

Akhilesh 1 कौन देगा जवाब...क्या इस मां के बच्चे को व्यवस्था ने मार डाला ?

लखनऊ। जरा सोचिए कि अगर सिर्फ 20 रुपये के लिए किसी मासूम की जान चली जाए तो आप कैसा महसूस करेंगे। ऐसा ही एक अमानवीय मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से जहां मात्र 20 रुपये के चक्कर में नवजात बच्चे का इलाज नहीं हो सका और उसने दम तोड़ दिया।

Akhilesh
खबर है कि बहराइच जिले के सरकारी अस्पताल में बच्चे के इलाज के लिए उसकी मां से पैसे मांगे गए। हद देखिए बच्चे को इंजेक्शन लगाने के 20 रुपये, बच्चे को बेड पर लिटाने के 30 रुपये और बच्चे को भर्ती करने के लिए 100 रुपये मांगे गए।

पैसा देने के बाद भी उसका इलाज ठीक से नहीं हो पाया और वह दम तोड़ दिया। इस बीच आरोपी स्टाफ को ड्यूटी से हटा दिया गया है। वहीं पीड़ित के मुताबिक डॉक्टर नहीं मानते हैं। हर कोई पैसा मांगता है। हमारे पास पैसे नहीं थे, इसलिए हम यहां आए थे। पैसे की लापरवाही से मेरे बच्चे की मौत हुई है।

अब इस बात पर गौर करिए मामले की जांच की जा रही है। लेकिन जांच वहीं अस्पताल व व्यवस्था करेगी जिसे सब पता है कि पैसा कौन लेता है, डॉक्टर का निजी क्लीनिक कहां पर है। अब क्या पीड़िता को अखिलेश सरकार न्याय दिला पाएगी यह सवाल पूछना वाजिब है।

Related posts

UP Live Updates: केशव प्रसाद मौर्य केंद्रीय मंत्रिमंडल में होंगे शामिल (सूत्र)

Neetu Rajbhar

सऊदी सरकार कराएगी मक्का की छत का निर्माण, लोगों ने की आलोचना

Rani Naqvi

Share Market Today: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 270 अंक का उछाल, निफ्टी में भी बढ़त

Rahul