featured देश यूपी

कौन देगा जवाब…क्या इस मां के बच्चे को व्यवस्था ने मार डाला ?

Akhilesh 1 कौन देगा जवाब...क्या इस मां के बच्चे को व्यवस्था ने मार डाला ?

लखनऊ। जरा सोचिए कि अगर सिर्फ 20 रुपये के लिए किसी मासूम की जान चली जाए तो आप कैसा महसूस करेंगे। ऐसा ही एक अमानवीय मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से जहां मात्र 20 रुपये के चक्कर में नवजात बच्चे का इलाज नहीं हो सका और उसने दम तोड़ दिया।

Akhilesh
खबर है कि बहराइच जिले के सरकारी अस्पताल में बच्चे के इलाज के लिए उसकी मां से पैसे मांगे गए। हद देखिए बच्चे को इंजेक्शन लगाने के 20 रुपये, बच्चे को बेड पर लिटाने के 30 रुपये और बच्चे को भर्ती करने के लिए 100 रुपये मांगे गए।

पैसा देने के बाद भी उसका इलाज ठीक से नहीं हो पाया और वह दम तोड़ दिया। इस बीच आरोपी स्टाफ को ड्यूटी से हटा दिया गया है। वहीं पीड़ित के मुताबिक डॉक्टर नहीं मानते हैं। हर कोई पैसा मांगता है। हमारे पास पैसे नहीं थे, इसलिए हम यहां आए थे। पैसे की लापरवाही से मेरे बच्चे की मौत हुई है।

अब इस बात पर गौर करिए मामले की जांच की जा रही है। लेकिन जांच वहीं अस्पताल व व्यवस्था करेगी जिसे सब पता है कि पैसा कौन लेता है, डॉक्टर का निजी क्लीनिक कहां पर है। अब क्या पीड़िता को अखिलेश सरकार न्याय दिला पाएगी यह सवाल पूछना वाजिब है।

Related posts

संपर्क फ़ॉर समर्थन हेतु शांतिकुंज पँहुचे अमित शाह, चुनाव के लिए कसी कमर,

mohini kushwaha

एनकाउंटर खत्म तीनों आतंकी हुए ढेर, एक जवान भी हुआ शहीद

Trinath Mishra

कभी स्कूल ना जानें वाली कटरीना कैसे बनी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस, बर्थ ‘डे’ गर्ल के अनसुनें किस्से..

Rozy Ali