Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

एनकाउंटर खत्म तीनों आतंकी हुए ढेर, एक जवान भी हुआ शहीद

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में इंजीनियरिंग का छात्र खुर्शीद अहमद मलिक ने आतंकवाद का थामा दामन

नई दिल्ली। कश्मीर में सुबह से अलग अलग घटनाओं में तीन आतंकवादी मारे गये और एक जवान यशहीद हो गया। गांदरबल में सुरक्षाबलों ने सुबह से चल रही मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हो गये वहीं श्रीनगर में सीआरपीएफ पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंके। एक बस को रोकने की कोशिश करने के एवज में रामबन में सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। ऑपरेशन अब भी जारी है।

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल के नारानाद के जंगलों में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आंतकी मारे गए। तीनों के विदेशी होने की संभावना है। सुरक्षाबलों ने खुफिया सूचना मिलने के बाद आज तड़के सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान गोलीबारी शुरू हो गई।

जम्मू-कश्मीर के रामबन के बटोट में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। रक्षा मंत्रालय के पीआरओ ने बताया कि आज सुबह करीब 7।30 बजे, तीन संदिग्ध व्यक्ति ने बटोटे में NH 244 पर एक बस को रोकने की कोशिश की। सतर्क ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और निकटतम सेना चौकी को सूचना दी। तीनों आतंकी एक घर में छिपे हैं। बच्चों समेत 6 लोगों को अब तक रेस्क्यू किया गया है। जिस घर में आतंकी छिपे हैं, उसी घर में उस घर का मालिक विजय कुमार भी है।

अधिकारियों ने बताया कि सेना और पुलिस ने धार्मुंड गांव और उसके आसपास के इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान अब भी जारी है। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में अतिरिक्त बल भी भेजा गया है। श्रीनगर के नवाकदल में सीआरपीएफ पर ग्रेनेड हमला किया गया।

सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से घाटी में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

Related posts

टेबल टेनिस खिलाड़ी के पर लड़की ने लगाया रेप का आरोप, केस दर्ज

lucknow bureua

दक्षिणपंथ की आलोचक पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद राजनीति गरम

piyush shukla

पाकिस्तानी पीएम ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव से कश्मीर मुद्दे पर की बातचीत

mahesh yadav