featured Breaking News देश

पीएम की सांसदों को सलाह: फोन पर बात करें कम, काम करें ज्यादा

Modi 01 2 पीएम की सांसदों को सलाह: फोन पर बात करें कम, काम करें ज्यादा

नई दिल्ली। एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलावर को हुई संसदीय दल की बैठक में अपने सांसदों की फटकार लगाई है। पीएम ने इस बैठक में सांसदों को फोम पर कम बात करने को कहा है। खबर के अनुसार उन सांसदों को पीएम मोदी की नाराजगी का ज्यादा सामना करने पड़ा जिन्होंने 2 साल पूरे होने पर अपने काम की रिपोर्ट नहीं सौंपी है।

Modi 01

मोदी ने कहा कि जिन सांसदों ने अभी तक अपनी रिपोर्ट नहीं भेजी हैं वो इसे जल्द से जल्द ऑनलाइन जमा कराएं। सांसदों को कहा गया है कि वे सांसद आदर्श ग्राम योजना के साथ सांसद निधि का अब तक किए गए इस्तेमाल का पूरा ब्योरा भी अपनी रिपोर्ट कार्ड में शामिल करें। यह भी बताएं कि इस दौरान सांसदों ने अपने इलाकों में कितने लोगों की समस्या का सामाधान निकाला है।

इससे पहले बजट सत्र के दौरान भी पीएम मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में कहा था कि इस बात का ध्यान सबको रखना चाहिए की सिर्फ सरकार और मेरे सांसद के तौर पर दो साल पूरे नहीं हो रहे हैं, बल्कि आपके भी दो साल पूरे हो रहे हैं।

Related posts

लखनऊः यूपी को मिलने जा रही है ‘आदर्श रेलवे स्टेशन’ की सौगात, ये होंगी सुविधाएं

Shailendra Singh

जवान मैथ्यू की मौत का राज खोलेगी उनकी लिखी डायरी

shipra saxena

उत्तराखंड: चकराता स्थित एक बटालियन में सेना के कई जवान कोरोना संक्रमित, तीन जवान एमएच में भर्ती

Rahul