featured यूपी

लखनऊः यूपी को मिलने जा रही है ‘आदर्श रेलवे स्टेशन’ की सौगात, ये होंगी सुविधाएं

लखनऊः यूपी को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, इन सुविधाओं से लैश होंगे रेलवे स्टेशन

लखनऊः यूपी की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार मिलकर प्रदेश में 152 रेलवे स्टेशन को आर्दश स्टेशन बनाने की तैयारी में जुट गई है। रेलवे मंत्रालय ने इन स्टेशनों को चिन्हित करते हुए विकास का काम शुरू कर दिया है। इनमें कई स्टेशन तैयार हो चुके हैं, जबकि कईयों पर साल 2022 तक काम पूरा हो जायेगा। बता दें कि इन आधुनिक स्टेशनों पर यात्रियों को बेस्ट सुविधाए मिलेंगी।

2022 तक तैयार होंगे सभी स्टेशन

मिली जानकारी के मुताबिक, बीते बुधवार को लोकसभा में रेल मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में 152 स्टेशनों को आदर्श स्टेशन बनाया जाना था, इनमें से 131 बनकर तैयार हैं, जबकि बचे हुए 21 स्टेशनों का काम अभी अंडर कंस्ट्रक्शन है। उन्होंने बताया कि इन बचे हुए स्टेशनों का काम भी मार्च 2022 तक पूरा हो जायेगा। ऐसे में अगले साल तक उत्तर प्रदेश के 152 रेलवे स्टेशन आदर्श स्टेशन बन जायेंगे। इन सभी स्टेशनों पर बड़े स्टेशन जैसी सुविधाएं मिल रही हैं।

ये होंगी सुविधाएं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन आर्दश स्टेशनों पर सर्कुलेटिंग एरिया को विकसित किया जायेगा। रेस्ट रूम, वेटिंग रूम (नहाने की सुविधा के साथ), लेडीज वेटिंग रूम, कंप्यूटराइज्ड अनाउंसमेंट, इंडीकेटर्ट, ‘पे एंड यूज’ टॉयलेट, वॉटर कूलर, प्‍लेटफॉर्म की ऊंचाई बढ़ाना, फुट-ओवर ब्रिज का निर्माण, सुर्कलेटिंग एरिया में रैंप, दिव्‍यांगजनों और सीनियर सिटीजन के लिए स्‍टेशन एंट्री के प्रवेश द्वार रैंप, आदि का निर्माण कर स्‍टेशनों को विकसित किया जाता है।

Related posts

‘मेड इन इंडिया’ का विमान पहली बार भारतीय आसमान में भरेगा उड़ान

Rani Naqvi

बलिया में सपाइयों ने बीजेपी नेताओं और मंत्री को दी गाली, वीडियो वायरल होने पर पांच गिरफ्तार

Shailendra Singh

अखिलेश को टिकट बांटने का हक देने के लिए तैयार हुए मुलायमः सूत्र

kumari ashu