featured उत्तराखंड हेल्थ

उत्तराखंड: चकराता स्थित एक बटालियन में सेना के कई जवान कोरोना संक्रमित, तीन जवान एमएच में भर्ती

यूपी में डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर अलर्ट, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

उत्तराखंड में सेना की बटालियन में कई जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उक्त जवानों को क्वारंटीन कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक देहरादून जिले की चकराता स्थित एक बटालियन में सेना के कई जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

तीन जवान एमएच में भर्ती
अभी तीन जवानों को एमएच में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग पूरे मामले की जानकारी ले रहा है। यह पता लगाया जा रहा है कि उक्त संक्रमित जवान बाहर से लौटे हैं या ये मामले फ्लू क्लीनिक में आए हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डाॅ. राजीव दीक्षित ने मामले की पुष्टि की है।

उत्तराखंड में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 150
उत्तराखंड में शनिवार को 14 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि आठ मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 150 हो गई है।

शनिवार को नौ जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी जिले में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। वहीं, देहरादून में 10, चमोली और ऊधमसिंह नगर में एक-एक व नैनीताल जिले में दो संक्रमित मिले हैं।

Related posts

उत्तराखंड में आईडीएस के तहत 250 करोड़ रुपये की अघोषित आय

Rahul srivastava

हथिनी कुंड बैराज का पानी दिल्ली में लाएगा बाढ़, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

mohini kushwaha

उत्तराखंड: 19 मई से होगा रिस्पना नदी संरक्षण के लिए स्वच्छता अभियान का आरंभ

rituraj