featured पंजाब

टीवी शो, चुटकुला और अब विज्ञापन बना सिद्धू की मुसीबत

navjot singh magic टीवी शो, चुटकुला और अब विज्ञापन बना सिद्धू की मुसीबत

चंडीगढ़। पंजाब सरकार में मंत्री पद संभालने के बाद ऐसा लगता है कि मानो सिद्धू के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ ही टूट पड़ा है। पहले हाईकोर्ट ने कॉमेडी शो कपिल शर्मा में जज की भूमिका पर लाभ का पद होने पर नोटिस भेजा था तो वहीं अब विज्ञापन में झूठा प्रचार करने के मामले में नवजोत को नोटिस भेज दिया है।

navjot singh magic टीवी शो, चुटकुला और अब विज्ञापन बना सिद्धू की मुसीबत

इस विज्ञापन का नाम ‘इंग्लिश मैजिक’ बताया जा रहा है। नोटिस में कहा जा रहा है टीवी मार्केटिंग शो में डिवाइस के जरिए अंग्रेजी सिखाने का झूठा दावा कर रहें हैं। अगर वो इस झूठे प्रचार के तुरंत रोकेंगे नहीं तो जनहित याचिका लगाकर ये मुद्दा अदालत के सामने रखा जाएगा।

बता दें कि इसके पहले बीते 7 अप्रैल को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने जनहित याचिका को सुनवाई के लिए मंजूर कर लिया है जिसमें नवजोत के टीवी शो में काम करने के ऊपर कई सवा उठाए गए थे। कोर्ट ने टीवी शो में पंजाब सरकार के एडवोकेट जनरल से पूछा था कि क्या ये कोड ऑफ इनडक्ट का उल्लंघन नहीं है? क्या एक मंत्री की नैतिकता और प्रोपराइटरी का उल्लंघन का मामला नहीं है? फिलहाल इस मामले की अगली सुनवाई 11 मई को होगी।

सिद्धू की नियुक्ति के साथ ही कॉमेडी शो में काम करना शुरुआत से ही विवादों के घेरे में था। जिसके बाद सिद्धू ने टीवी कॉमेडी शो में हिस्सा लेने पर कानूनी सलाह मांगी थी। जिस पर पंजाब के सबसे बड़े सरकारी वकील यानी महाधिवक्ता अतुल नंदा ने कहा कि वो कॉमेडी शो का हिस्सा बन सकते हैं लेकिन इस दौरान उन्हें अपने पद की गरिमा बनाए रखने की जरूरत होगी।

Shipra टीवी शो, चुटकुला और अब विज्ञापन बना सिद्धू की मुसीबत (शिप्रा सक्सेना)

Related posts

मुंबई में पेट्रोल पंप से हुई गैस लीक, मचा हड़कंप

Pradeep sharma

महिला ने पिछले जन्म में मुर्गी होने का किया दावा, रहस्य जानकर आपके उड़ जाएंगे होश..

Rozy Ali

मोबाइल नंबर पोर्ट करने पर आपको नहीं मिलेंगे बेनिफिट्स, TRAI ने टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को दिए ये सख्त निर्देश

Saurabh