खेल

IPL-10: गुजरात को ब्रावो के बाद एंड्रयू टाई ने भी कहा अलविदा

ipl IPL-10: गुजरात को ब्रावो के बाद एंड्रयू टाई ने भी कहा अलविदा

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीजन में गुजरात की टीम को दूसरा झटका लगा है। हैमस्ट्रिंग चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुए ब्रावो के बाद एंड्रयू टाई भी बाकि बचे हुए मैच में नहीं खेल पाएंगे। एंड्रयू टाई ने कंधे की चोट के कारण आईपीएल को अलविदा कह दिया है।

ipl IPL-10: गुजरात को ब्रावो के बाद एंड्रयू टाई ने भी कहा अलविदा

टाई मुंबई के खिलाफ मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय चोटिल हो गये थे। इस साल गुजरात की तरफ से आईपीएल के अपने पहले मैच में हैट्रिक लेकर सुर्खियां बंटोरने वाले टाई फिल्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे और अब इस हालत में नहीं है कि बाकि बचे हुए मैच खेल सकें।

टूर्नामेंट के छह मैचों में 12 विकेट लेने वाले टाई ने कहा कि मेरा कंधा खिसक गया था। अस्पताल में उन्होंने उसे सही स्थान पर बिठाया। उन्होंने कहा कि कितना नुकसान हुआ है इसका पूरा पता अभी नहीं चल पाया है। मैं इसका पता करने के लिये अगले दो दिनों में स्वदेश लौटूंगा। उम्मीद है कि मुझे ठीक होने में लंबा समय नहीं लगेगा। दुर्भाग्य से इसके साथ ही मेरे लिये टूर्नामेंट समाप्त हो गया। मैंने यहां बिताये गये समय का पूरा लुत्फ उठाया।

Related posts

National Sports Awards: ‘गोल्डन ब्वॉय’ नीरज चोपड़ा समेत 12 खिलाड़ियों को मिला खेल रत्न, अर्जुन अवार्ड से नवाजे गए शिखर धवन

Saurabh

डेविड वॉर्नर मैदान में उतरते ही हो जाते हैं आक्रामक और खतरनाक: ब्रॉड

Breaking News

अंडर-17 भारतीय फुटबॉल टीम की खिलाड़ी रहीम अली ने साझा किए अपने अनुभव

Rani Naqvi