पंजाब

पंजाब दौरे पर कनाडा के रक्षा मंत्री, गुरूवार को जाएंगे पैतृक गांव

punjab 3 पंजाब दौरे पर कनाडा के रक्षा मंत्री, गुरूवार को जाएंगे पैतृक गांव

अमृतसर। भारत दौरे पर आए कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन ने गुरूवार(20-04-17) को पंजाब के अमृतसर का दौरा किया। पिंगलवाड़ा दौरे के दौरान उन्होंने श्री दरबार साहिब में मत्था टेका। अपने पंजाब दौरे के दौरान उन्होंने विशेष बच्चों से मुलाकात की। बच्चों से मुलाकात के दौरान सज्जन के चेहरे पर एक अलग ही तरह की खुशी दिखाई दे रही थी।

punjab 3 पंजाब दौरे पर कनाडा के रक्षा मंत्री, गुरूवार को जाएंगे पैतृक गांव

बच्तों की देखभाल करने वाली संस्था के अधिकारियों से मिलकर सज्जन सारी प्रक्रिया और वो तमाम चीजें जानी जिससे बच्चों के बेहतर विकास के लिए काम किया जा सकें। मीडिया से मुखातिब होते हुए सज्जन ने कहा कि बच्चों से मिलने के बाद अब वो पहले से ज्यादा खुश हैं। बच्चों से मुलाकात करने के बाद सज्जन

होशियारपुर के माहिलपुर क्षेत्र के गांव बंबेली के लिए रवाना हो गए। बता दें कि ये गांव सज्जन का पैतृक गांव है। सज्जन के गांव आने की खुशी में ग्रामीणों ने गांव को पूरी तरह से दुल्हन की तरह सजा रखा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अपने पैतृक गांव जाने से पहले सज्जन जालंधर जा सकते हैं।

canadian defense minister harjit singh sajjan on punjab visit meet special children in Pingalwara

Related posts

पंजाब विस में हंगामा, मार्शलों से झड़प में AAP के 4 MLA बेहोश

Pradeep sharma

पंजाब में प्रत्याशियों के साथ बागियों की भी सूची तैयार करेगी कांग्रेस

Rani Naqvi

ज्यूडिशियल कोर्ट कांप्लेक्स में वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से जरूरी मामलों पर हो रही सुनवाई

Rani Naqvi