featured Breaking News देश यूपी

झांसी में करीब डेढ़ घंटे तक चला सीएम योगी का तूफानी निरीक्षण (वीडियो)

jhansi adityanath yogi 1 झांसी में करीब डेढ़ घंटे तक चला सीएम योगी का तूफानी निरीक्षण (वीडियो)

झांसी। फायर ब्रांड भाजपा नेता और प्रदेश के ऐतिहासिक फैसले लेने वाले सीएम योगी बुधवार को पहली बार बुन्देलखण्ड की हृदय स्थली और वीरांगना की भूमि झांसी स्थित पुलिस लाइन पहुंचे। यहां वह 10 बजकर 30 मिनट पर आ पहुंचे थे। उसके तुरंत बाद वहर निरीक्षण को निकल गए।

(वीडियो साभार)

पुलिस लाइन उतरकर सीएम योगी कुछ मिनट पुलिस लाइन में रुके। अधिकारियों से बात की और फिर उनका काफिला 10 बजकर 45 पर सीधे जिला अस्पताल पहुंचा। करीब 20 मिनट तक उन्होंने अस्पताल के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। इसके बाद वहां से 11 बजकर 20 मिनट पर गल्ला मण्डी जा पहुंचे। वहां उन्होंने किसानों की समस्याओं को देखा।

उसके बाद चल पड़े बड़ागांव ब्लाॅक के गांव टाकोरी के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने। उसके बाद वे ग्रामीणों से मिलने जा पहुंचे। उनका हाल और समस्या पूछी और फिर उसके बाद उनका काफिला 12 बजकर 10 मिनट पर सीधा सर्किट हाउस जा पहुंचा।

यहां से उन्हें सीधे विकास भवन के लिए जाना है। विकास भवन में वह झांसी और चित्रकूट मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक कर बुन्देलखण्ड की विभिन्न समस्याओं पर वार्ता करेंगे। उसके बाद 3 बजे वह पैरामेडिकल कॉलेज में पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मिलने पहुंचेंगे। यह कार्यक्रम करीब एक घंटे तक चलेगा। उसके बाद वह पुलिस लाइन पहुंचकर वापस लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

Related posts

आगराः फिर से सवालों के घेरे में जिला कारागार, गैंगरेप के आरोपी ने बैरक में लगाई फांसी

Shailendra Singh

26 जनवरी 2022 का राशिफल: बुधवार का दिन आपके लिए है खास, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar

मन की बात की 40 वी कड़ी का होगा प्रसारण

piyush shukla