यूपी

फर्जी सिम का कारोबार करने वालों पर ATS की टीम ने मारा छापा

hardoi 7 फर्जी सिम का कारोबार करने वालों पर ATS की टीम ने मारा छापा

हरदोई। यूपी के कई इलाकों में एटीएस की टीम छापेमारी कर रही है। छापेमारी की कड़ी में एटीएस की टीम ने हरदोई जिले के बघौली कस्बे में सिम का कारोबार करने वाले लोगों पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि जिले में ये लोग फर्जी तरीके से सिम एक्टिवेशन का करोबार करते थे और कई तरह के ब्लैक मेलिंग वाले काम करते थे। छापेमारी के दौरान बताया जा कहा है कि टीम से लोगों भारी मात्रा में सिम बरामद किए गए है।

hardoi 7 फर्जी सिम का कारोबार करने वालों पर ATS की टीम ने मारा छापा

मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग एक फर्जी कॉल सेंटर बनाकर एक्टिवेशन का कारोबार करते थे। कई सिम एक्टिवेशन मशीनें बरामद जिनकी कीमत लाखो में है। इन मशीनों से एक साथ 32 या 64 सिम एक्टिवेट किये जाते है।

rp ashish singh Hardoi Up फर्जी सिम का कारोबार करने वालों पर ATS की टीम ने मारा छापा आशीष कुमार सिंह, हरदोई संवाददाता

Related posts

सफाईकर्मी बनने के लिए बीटेक और एमबीए डिग्री वालों ने किया आवेदन

Rani Naqvi

देर रात अयोध्या पहुंची केंद्रीय मंत्री उमा भारती

kumari ashu

योगी सरकार ने दी नवरात्रि पर मां दुर्गा के पंडाल, लगाने की अनुमाति, खुली जगहों में सज सकेंगे मां के पंड़ाल

Kalpana Chauhan