पंजाब

पंजाब में प्रत्याशियों के साथ बागियों की भी सूची तैयार करेगी कांग्रेस

punjab congress पंजाब में प्रत्याशियों के साथ बागियों की भी सूची तैयार करेगी कांग्रेस

चंडीगढ़। पिछले विधानसभा चुनावों में घर के ही लोगों से मात खाने वाली कांग्रेस इस बार चुनावों में कोई गलती नहीं दोहराना चाहती है। गलतियों से बचने के लिए इस बार कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ-साथ बागियों की भी सूची बना रही है। पार्टी आलाकमान सोनिया गांधी ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दे दिए है कि इस बार प्रत्याशियों के साथ बागियों की भी सूची बनाई जाए।

punjab-congress

गौरतलब है कि साल 2012 में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 22 बागियों को चुनावी मैदान में उतारा था।, जिसके कारण पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था। इस पार्टी ने आवेदन मांगते ही यह बयान लिया था कि टिकट ना मिलने पर बागी नेता भी मैदान में डटे रहेंगे। सोनिया ने इस बात की पूरी जिम्मेदारी प्रदेश कैप्टन अमरिंदर सिंह और अंबिका सोनी को सौंपी है।

बता दें कि चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होने वाली है। इस बैठक में सोनिया 27 प्रत्याशियों के पैनल पर मुहर लगाएंगी।

Related posts

डैमेज कंट्रोल कोशिश लाई रंग, दूर हो रही विधायकों की नाराजगी,

lucknow bureua

सीएम अमरिंदर सिंह ने अपने अकाउंट से पोस्ट की सफाई कर्मियों पर फूलों की बारिश करने का वीडियो

Rahul srivastava

पंजाब: माता-पिता की सेवा न करने वाले बच्चों को घर छोड़ने का आदेश

Breaking News