देश Breaking News

कोलकाता से ढाका के बीच बस सेवा की हुई शुरूआत

dhaka bus service कोलकाता से ढाका के बीच बस सेवा की हुई शुरूआत

नई दिल्ली। भारत दौरे पर आई बांग्लागदेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दोनो देशों के रिश्ते प्रगाढ़ करने के लिए 22 समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
दोनों दोस्ती को मजबूत करने के लिए कोलकाता से ढ़ाका के बीच बस की शुरूआत की गई। दोनों देशों के लोगों को जोड़ने वाली बस सेवा को प्रधानमंत्री मोदी और शेख हसीना ने हरी झंडी दी। मोदी के अलावा इस मौके पर कई सारे राजनेता मौजूद थे।

dhaka bus service कोलकाता से ढाका के बीच बस सेवा की हुई शुरूआत
गौरतलब है कि इससे पहले कोलकाता- ढाका -अगरतला के बीच बस सर्विस शुरू की गई थी। इस सेवा से कोलकाता से अगरतला के बीच की दूरी तकरीबन एक हजार किलोमीटर कम हो गई है। पहले सड़क मार्ग द्वारा कोलकाता से अगरतला जाने में करीब 1650 किमी की दूरी तय करनी पड़ती थी, लेकिन बांग्लादेश होकर यह बस जाने से यह दूरी मात्र 650 किमी हो गई थी।

 

Related posts

दरभंगा एयरपोर्ट से आज पहली फ्लाइट्स ने भरी उड़ान, इन 6 महानगरों में जल्द शुरू होगी हवाई सेवा

Aman Sharma

केजरीवाल का मेक इंडिया नं. 1, लोगों से की मिस्ड कॉल की अपील

Nitin Gupta

किसानों ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे किया जाम, गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाली लेन ब्लॉक

Hemant Jaiman