Breaking News featured देश

दरभंगा एयरपोर्ट से आज पहली फ्लाइट्स ने भरी उड़ान, इन 6 महानगरों में जल्द शुरू होगी हवाई सेवा

4ef9cb07 8193 40f4 bbad 19381b392b51 दरभंगा एयरपोर्ट से आज पहली फ्लाइट्स ने भरी उड़ान, इन 6 महानगरों में जल्द शुरू होगी हवाई सेवा

दरभंगा। देश में सरकार द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थन तक जल्दी और आसानी से पहुंचने के लिए कई तरह के कार्य किए जा रहे हैं। जिससे किसी भी यात्री को अपना रास्ता पूरा करने में कोई दिक्कत न हो। सरकार द्वारा जगह-जगह हाईवे बनवाए जा रहे हैं। जिससे रास्ता और भी सुलभ हो गया है। इसके साथ ही राज्यों के अलग-अलग हिस्सों में अब एयरपोर्ट बनाने की प्रकिया शुरू हो चुकी है। इसी बीच दरभंगा से बड़ी खबर सामने आ रही है। आज यानि सोमवार से दरभंगा हवाई अड्डा से अहमदाबाद के लिये सीधी विमान सेवा शुरू कर दी जायेगी। इस विमान के शुरु होने से दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा समेत पूरे मिथिलांचल के लाखों लोगों को आने.जाने में राहत मिलेगी। इसके साथ ही मिली जानकारी के मुताबिक आज 11 जनवरी को अहमदाबाद के लिये दरभंगा हवाई अड्डा से पहला विमान दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर टेक-ऑफ करेगा।

छह महानगरों के लिये जल्द हीं सीधी विमान सेवा शुरू-

बता दें कि फ्लाइट संख्या एसजी 120 यात्रियों को दो घंटा 20 मिनट बाद दोपहर 03.05 बजे अहमदाबाद पहुंचा देगी। जबकि 18 से दरभंगा हवाई अड्डा से पुणे के लिये फ्लाइट संख्या 114 सुबह 10.20 बजे रवाना होगी। यह विमान यात्रियों को दो घंटा 25 मिनट बाद दोपहर 12.45 बजे पुणे पहुंचाएगी। वहीं हैदराबाद के लिये फ्लाइट संख्या एसजी 116 शाम 14.40 बजे यहां से उड़ेगी, जो यात्रियों को दो घंटा 10 मिनट के बाद शाम 06.50 बजे हैदराबाद पहुंचा देगी। दरभंगा हवाई अड्डा से अब तीन की जगह छह महानगरों के लिये जल्द हीं सीधी विमान सेवा शुरू हो जायेगी। लोगों को यह सेवा इसी माह से मिलनी शुरू हो जायेगी। महज तीन महीनें बाद ही यात्रियों के अच्छे रिसपांस को देखते हुये स्पाइस जेट ने तीन और महानगरों अहमदाबाद, हैदाराबाद व पुणे के लिये हवाई सेवा प्रारंभ करने का निर्णय लिया है।

साल 2020 में आठ नवम्बर से दरभंगा से शुरू हुई हवाई सेवा-

साल 2020 में आठ नवम्बर से दरभंगा हवाई अड्डा से मुम्बई, दिल्ली व बेंगलुरु के लिये हवाई सेवा शुरू हो गयी थी। प्रत्येक दिन विमान फुल रहती थी। यात्रियों का अच्छा रिसपोंस देखते हुये स्पाइस जेट कंपनी ने तीन और महानगरों को हवाई रूट से जोड़ने का निर्णय लिया। इसके मद्देनजर अब लोगों को पुणे, हैदराबाद व अहमदाबाद के लिये सीधी विमान सेवा की सुविधा प्राप्त हो जायेगी।

Related posts

किससे होगी श्रद्धा कपूर की शादी पिता ने दिया जवाब

mohini kushwaha

चीन की हाइपरसोनिक मिसाइल चाल, फेल होगा भारत का S-400 !

Rahul

मध्यप्रेदश की राजनीति में 30 साल के बाद परिवार का इतिहास दौहराते हुए बाजेपी में शामिल हुए  ज्योतिरादित्य सिंधिया

Rani Naqvi