featured देश भारत खबर विशेष

केजरीवाल का मेक इंडिया नं. 1, लोगों से की मिस्ड कॉल की अपील

Arvind Kejriwal केजरीवाल का मेक इंडिया नं. 1, लोगों से की मिस्ड कॉल की अपील
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में अभी से जुट गए हैं। 2024 में होने वाले चुनावों को लेकर केजरीवाल ने हाल ही में अपनी पार्टी के मेक इंडिया नंबर 1 अभियान की शुरुआत की थी।
इस अभियान में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि ये अभियान पांच “लक्ष्यों” द्वारा संचालित होगा – मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सभी के लिए स्वास्थ्य सेवा, महिलाओं की समानता और सुरक्षा, युवाओं के लिए रोजगार और किसानों की उपज का उचित मूल्य।

अब केजरीवाल ने इस मिशन के लिए एक और नई पहल की है और इसे सफल बनाने के लिए उन्होंने एक नंबर जारी किया है। जिस पर लोगों से मिस्ड कॉल देने की अपील की गई है। केजरीवाल ने यह अपील ऐसे वक्त की है जब उनके उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई का छापा पड़ा है।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, “भारत को दुनिया का नम्बर वन देश बनाने के लिए साथ आयें.इस मिशन से जुड़ने के लिए 9510001000 पर मिस कॉल करें. हमें देश के 130 करोड़ लोगों को जोड़ना है।”
इससे पहले दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में मेक इंडिया नंबर 1 अभियान लॉन्च करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा था कि, “हम भारत को दुनिया का सबसे मजबूत और महान राष्ट्र बनाने के मिशन पर हैं.आइए हम एक साथ आएं और भारत को नंबर 1 बनाएं। ” उन्होंने इस दौरान कहा कि इस मिशन को लेकर वो देश के कोने-कोन में जाएंगे।

Related posts

अल्मोड़ा: निर्दलीय उम्मीदवार विनय किरौला ने घोषणा पत्र किया जारी, पत्र में लिखी ये अहम बातें

Rahul

एयर इंडिया ने कर्मचारियों को 6 महीनें से लेकर 5 साल तक छुट्टी पर भेजा..

Mamta Gautam

लखनऊ के अमित को मिली उम्मीदों वाली ‘किट’, सरकार के प्रयासों का किया धन्यवाद

Aditya Mishra