featured खेल

RCB vs SRH : युवराज की धुआंधार पारी से सनराईजर्स की बल्ले-बल्ले

yuvi RCB vs SRH : युवराज की धुआंधार पारी से सनराईजर्स की बल्ले-बल्ले

हैदराबाद। पिछले काफी समय से विवादों में चल रहे आईपीएल के इस सीजन को लेकर हर बार की तरह इस बार भी दर्शक काफी उत्साहित थे लेकिन ऐसी धमाकेदार गेम की शुरूआत का अंदाजा शायद ही किसी ने लगाया होगा। जी हां सीजन के पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पिच पर जिस तरह के गेम खेला वो काबिले तारीफ था। युवराज और धवन के बेहतरीन मैच की बदौलत टीम ने दसवें सीजन का पहला मैच अपने नाम कर लिया।

yuvi RCB vs SRH : युवराज की धुआंधार पारी से सनराईजर्स की बल्ले-बल्ले

बैंगलोर ने जीता टाॅस,किया गेंदबाजी का फैसला

हैदराबाद में पहले मुकाबले में बैंगलोर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसके बाद सनराइजर्स से ओपनर और कप्तान डेविड वॉर्नर ने तेज काफी अच्छी शुरूआत की, लेकिन दूसरे ही ओवर में 1 छक्का और चौका लगाने के बाद कैच आउट हो गए। उन्होंने 8 गेंदों पर 14 रन बनाए। वार्नर के पवेलियन लौटने के बाद शिखर धवन और मोइसे हेनरिके की जोड़ी ने कमान संभाली, जिसके बाद टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा, केवल 1 विकेट के नुकसान पर टीम का स्कोर 88 पर पहुंच गया। उसके बाद तेज शाॅट लगान ेके चक्कर में शिखर भी आउट हो गए। शिखर का मैच के शुरूआती दौर में पिच पर टिके रहना काफी जरूरी था और उस समय उन्होंने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया और 40 रनों की पारी खेली। धवन के बाद पिच पर युवराज आए।

युवराज गरजे, रन बरसे

इसके बाद मैदान पर जो मैच हुआ उसकी शायद फैंस ने उम्मीद भी नहीं की होगी। युवराज सिंह ने आईपीएल 2017 के पहले ही मैच में जोरदार पारी खेलकर एक और एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।  युवी ने केवल 23 गेंदों पर अपनी हाफ सेंचुरी जड़ दी और ये आईपीएल के किसी भी सीजन में बनाई गई हाफ सेंचुरी थी। युवराज ने 23 बाॅल पर 6 चौके, 2 छक्के मारकर 50 रन चुटकियों में बना लिए। युवराज ने केवल 27 गेंदों पर 62 रन बना लिए और इसके बाद मिल्स की गेंद पर बोल्ड हो गए। युवराज को देखकर एक बार फिर पुराने युवी की याद आ गई।

Related posts

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिक्किम का पहला हवाईअड्डा राष्ट्र को समर्पित किया

mahesh yadav

आग में जल रहे थे पति-पत्नी, पुलिस ने जान पर खेलकर बचाई दोनों की जान

mahesh yadav

7 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट जारी, मानसून में अब तक हुआ करोड़ों का नुकसान

Rahul