देश featured

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिक्किम का पहला हवाईअड्डा राष्ट्र को समर्पित किया

pm modi 10 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिक्किम का पहला हवाईअड्डा राष्ट्र को समर्पित किया

सिक्किम का पाकयोंग हवाई अड्डा राज्य का पहला हवाई अड्डा है। और देश का 100वां पीएम मोदी ने कल इसका उद्घाटन करके राष्ट्र को समर्पित किया।वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पूर्व की सरकार के समय विकास कार्यों की गति बहुत धीमी थी और केंद्र की वर्तमान सरकार सिक्किम सहित पूर्वोत्तर में आधारभूत ढांचा और भावनात्मक दोनों तरह की कनेक्टिविटी को विस्तार देने का काम तेजी से कर रही है।प्रधानमंत्री ने कहा कि हम पूर्वोत्तर को देश के विकास का इंजन बनाना चाहते हैं। इस दिशा में काम कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि इस हवाई अड्डे के उद्घाटन के साथ ही आज हमारे 100 हवाई अड्डे चालू हो गए हैं।मोदी ने कहा कि इसमें से 35 हवाईअड्डे बीते 4 वर्षों में जुड़े हैं।

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिक्किम का पहला हवाईअड्डा राष्ट्र को समर्पित किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिक्किम का पहला हवाईअड्डा राष्ट्र को समर्पित किया

इसे भी पढ़ेःप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाणसागर नहर परियोजना राष्ट्र को समर्पित की

मोदी ने जोर दे कर कहा कि आजादी के बाद से साल 2014 तक यानि 67 साल के बाद भी देश में 65 हवाईअड्डे थे। यानि 1 वर्ष में औसतन 1 हवाई अड्डा बनाया गया। बीते 4 वर्षों में औसतन 1 साल में 9 हवाईअड्डे तैयार हुए हैं।उन्होंने कहा कि अनेक स्थानों पर हवाई जहाज पहली बार पहुंचा है।रेल कनेक्टिविटी पहली बार हुई है, कई जगह बिजली पहली बार पहुंची है।चौड़े राष्ट्रीय राजमार्ग बन रहे हैं, गांव की सड़कें बन रही हैं।नदियों पर बड़े-बड़े पुल बन रहे हैं। डिजिटल इंडिया का विस्तार हो रहा है ।

इस े भी पढ़ेःप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिल को छू गयी हेमा की तिरंगे से मोहब्बत!

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं खुद नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में विकास की जानकारी लेने कई बार आ चुका हूं। इसका परिणाम क्या हुआ, यह आप सभी जमीन पर देख रहे हैं। सिक्किम हो, अरुणाचल प्रदेश हो, मेघालय हो, मणिपुर, नागालैंड, असम, त्रिपुरा हो, नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्यों में बहुत से काम पहली बार हो रहे हैं।

मोदी ने कहा कि आज का दिन सिक्किम के लिए तो ऐतिहासिक है ही, देश के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है।पाकयोंग में हवाई अड्डा खुलते ही देश में एयरपोर्ट की सेंचुरी यानि शतक लग गया है। राज्य के पहले और देश के सौवें हवाईअड्डे से जुड़ने पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई।मोदी ने कहा कि इससे थका देने वाली दूरी मिनटों में सिमटने वाली है । इससे सफर तो आसान हुआ ही है, सरकार ने यह भी कोशिश की है कि यहां से आना जाना सामान्य व्यक्ति की पहुंच में भी रहे। इसलिए इस हवाईअड्डे को उड़ान योजना से जोड़ा गया है ।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

ट्विटर पर धोनी की आधार डिटेल लीक, साक्षी ने IT मिनिस्ट्री पर उठाए सवाल

shipra saxena

MP: टीकाकरण महाअभियान का दूसरा चरण आज से शुरू, 10 लाख लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य

pratiyush chaubey

World Hindi Day: दुनिया भर में आज मनाया जा रहा है विश्व हिंदी दिवस, जानिए इस दिन की क्या है खासियत

Neetu Rajbhar