featured देश

INS सांध्यक पर तैनात नाविकों ने ऑफिसर के साथ की बदसलूकी

IANS INS सांध्यक पर तैनात नाविकों ने ऑफिसर के साथ की बदसलूकी

नई दिल्ली। अपने ही सीनियर ऑफिसर से पंगा लेना कुछ युवा नाविकों को मंहगा पड़ा और उनके खिलाफ बोर्ड ऑफ इन्कवायरी के आदेश दे दिए गए है। खबरों की मानें तो आईएनएस सांध्यक पर तैनात कुछ युवक नाविकों ने कथित तौर पर अपने वरिष्ठ अधिकारियों का आदेश नहीं माना और उनके साथ बदसलूकी भी की। बताया जा रहा है कि जब मामले में बीच-बचाव के लिए पोत पर हेलीकॉप्टर को भेजा गया। फिलहाल अब इस मामले पर जांच के आदेश दे दिए गए है।

IANS INS सांध्यक पर तैनात नाविकों ने ऑफिसर के साथ की बदसलूकी

इसके साथ ही अधिकारियों से बदसलूकी के आरोप के चलते चारो नाविकों को सांध्यक पोत से हटा दिया गया है। जानकारी के अनुसार जब ये घटना घटी तब सांध्यक बंगाल की खाड़ी में पारादीप के तट के पास अपनी नियमित तैनाती पर था। और नाविकों को सर्वे मोटर बोट जहाज पर रखने का आदेश दिया गया था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। ऑफिसर ने जब उन्हें डांटा तो उन्होंने अपने अधिकारियों के साथ बदसलूकी करनी शुरु कर दी। लड़ाई इस हद तक बढ़ गई थी कि युवा नाविकों ने आईएनएस सांध्यक से हेलीकॉप्टर के जरिए एयरलिफ्ट कर वहां से निकालन पड़ा।

वहीं इस मामले में एक आधिकारिक बयाने में कहा गया है कि भारतीय सशस्त्र बल अनुशासन का बेहद उच्च स्तर बनाए रखने के लिए जाने जाते है घटना की जांच के आदेश दे दिए गए है क्योंकि इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त करने की कोई गुंजाइश नहीं है।

Related posts

Jharkhand News: धनबाद में आशीर्वाद अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, 14 लोगों की मौत

Rahul

उत्तर प्रदेशः पीएम ने 81 परियोजनाओं को शुरु किए जाने से संबंधित समारोहों में भाग लिया

mahesh yadav

कोच्चि में शुरू हुई देश को पहली वाटर मेट्रो, PM MODI ने किया शुभारंभ, यहां जानें इसकी खासियतें

Rahul