बिज़नेस

अब PAYTM में क्रेडिट कार्ड से पैसा डालने पर लगेगा 2 फीसदी चार्ज

paytm 2 अब PAYTM में क्रेडिट कार्ड से पैसा डालने पर लगेगा 2 फीसदी चार्ज

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से डिजिटल टॉजेक्शन को बढ़ावा देने के चलते लाइम लाइट में आई पेटीएम कंपनी ने एक बड़ा ऐलान किया है। जिसके चलते अब आपको किसी भी क्रेडिट कार्ड से पेटीएम वॉलेट में पैसे डालने पर 2 फीसदी चार्ज देना पड़ेगा।

paytm 1 अब PAYTM में क्रेडिट कार्ड से पैसा डालने पर लगेगा 2 फीसदी चार्ज

कंपनी ने ऐलान करते हुए कहा कि उसे ऐसा मजबूरी में करना पड़ रहा है क्योंकि कई यूजर्स क्रेडिट कार्ड से पैसे पेटीएम वॉलेट में डालते है और फिर उसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देते है। अगर कोई कस्टमर वॉलेट में पैसा डालने के बाद उसे बैंक अकाउंट में जमा कर देता है तो हमें नुकसान होता है। हालांकि पेटीएम ने ये भी कहा है कि 2 फीसदी लिया गया चार्ज जितना अमाउंट कैशबैग के तौर पर वॉलेट में डाल दिया जाएगा।

इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि असल यूजर्स को अपनी रकम ना खोनी पड़े इसके लिए वो 2 फीसदी जमा हुए शुल्क को कूपंस के रुप में वापस दे देगा और इसका इस्तेमाल पेटीएम पर किया जाएगा। ये चार्ज 8 मार्च से लागू हो जाएगा।

Related posts

सब्जियों पर कहर बनकर टूटा कोरोना, देश में टमाटर एक रूपये किलो बिकने को मजबूर अन्य सब्जियों का भी बुरा हाल..

Mamta Gautam

प्रयोगशाला में बनाई जा सकेगी भूरी एल्गी, इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने किया शोध

bharatkhabar

कपड़े और जूते का शौक रखने वालें लोगों को ये ख़बर दे सकती है झटका, जानें जीएसटी काउंसिल का फैसला

Kalpana Chauhan