featured बिज़नेस

सब्जियों पर कहर बनकर टूटा कोरोना, देश में टमाटर एक रूपये किलो बिकने को मजबूर अन्य सब्जियों का भी बुरा हाल..

tameto 1 सब्जियों पर कहर बनकर टूटा कोरोना, देश में टमाटर एक रूपये किलो बिकने को मजबूर अन्य सब्जियों का भी बुरा हाल..

कोरोना ने किस तरह देश मे तबाही मचाई है। इसका अंदाजा आप लगातार बढ़ते कोरोना पीड़ितों से लगा सकते हैं तो वहीं अब सब्जियों पर भी कोरोना का कहर टूटने लगा है। जिसकी वजह से टमाटर अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है।

tameto 2 सब्जियों पर कहर बनकर टूटा कोरोना, देश में टमाटर एक रूपये किलो बिकने को मजबूर अन्य सब्जियों का भी बुरा हाल..
फलों और सब्जियों की एशिया की सबसे बड़ी थोक मंडी, दिल्ली स्थित आजादपुर मंडी में टमाटर एक रुपया प्रति किलो से भी कम भाव पर बिकने लगा है।

मंडी के कारोबारी और आढ़ती बताते हैं कि सब्जियों के फुटकर विक्रेताओं की तादाद मंडी में काफी कम हो गई है, जिसके कारण मांग कम है।

ओखला मंडी के दुकान दारों का कहना है कि, मंडी में दो रुपये किलो भी टमाटर का कोई लेने वाला नहीं है।

टमाटर ही नहीं, अन्य हरी सब्जियां भी औने-पौने दाम पर बिक रही हैं।
घिया का थोक भाव दो से तीन रुपये प्रति किलो हो गया है और तोरई छह रुपये किलो बिक रही है।
इसी प्रकार, अन्य सब्जियों के दाम में भी गिरावट आई है। प्याज का औसत भाव इस महीने में अब तक एक से डेढ़ रुपये कम हो गया है, जबकि प्याज के भाव का निचला स्तर 2.50 रुपये किलो तक हो गया है।

https://www.bharatkhabar.com/mata-vaishno-devi-temple-set-an-example-of-communal-unity/

दिल्ली से लाखों लोगों के पलायन कर जाने से दाम घट गया है। मंडी में सब्जी तो लेकिन खरीदने वाला कोई नहीं। जिसकी वजह सब्जी व्यापारियों को भआरी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Related posts

त्रिपुराःहवाई अड्डे का नाम बदलकर महाराजा बीर विक्रम माणिक्‍य किशोर हवाई अड्डा, अगरतला की मंजूरी

mahesh yadav

राहत की खबरः 106 दिन बाद 5 लाख के नीचे पहुंचे कोरोना के सक्रिये मामले

Hemant Jaiman

आयुर्वेद दिवस आज, पीएम राष्ट्र को समर्पित करेंगे दो आयुर्वेद संस्थान

Hemant Jaiman