featured देश

विदेशों में हवाई एम्बुलेंस भेजने के लिए पर्याप्त फंड नहींः सुषमा

Sushma swaraj विदेशों में हवाई एम्बुलेंस भेजने के लिए पर्याप्त फंड नहींः सुषमा

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने माना है कि विभिन्न देशों से मरीजों को हवाई मार्ग से देश लाए जाने के लिए पर्याप्त फंड नहीं है। आपको बता दें कि इसके लिए विदेश मंत्रालय को कई सारे अनुरोध प्राप्त हो रहे थे जिसका जबाब देते हुए सुषमा स्वराज ने कहा है कि इन मांगों को पूरा करने के लिए मंत्रालय के पास पर्याप्त मात्रा में फंड उपलब्ध नहीं है।

Sushma विदेशों में हवाई एम्बुलेंस भेजने के लिए पर्याप्त फंड नहींः सुषमा


इस विषय को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करते हुए कहा है कि मैं चाहती हूं कि हमारे पास इतना फंड होता तो हम जरुर इस बारे में कुछ मदद कर सकते।सुषमा ने हवाई एम्बुलैंस के लिए 23 लाख रुपए चाहने वाले ट्विटर यूजर को टैग करते हुए ट्वीट किया, विदेशों में रह रहे कई भारतीय मुझसे हवाई एम्बुलैंस के लिए अनुरोध करते हैं।

उन्होंने कहा, काश, मेरे पास विश्व के विभिन्न देशों में रह रहे भारतीय मरीजों को हवाई मार्ग से लाने के लिए पर्याप्त फंड होता। सुषमा ने बैंकॉक के पास एक हवाई एम्बुलैंस के दुर्घटनाग्रस्त होने और इसके पायलट की मौत होने के बारे में सोमवार को ट्वीट किया था जिसके बाद एक ट्विटर यूजर ने उनकी आलोचना की थी।

Related posts

अमेरिका में इस वायरस से 70,000 लोगों की मौत संभव:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

US Bureau

Vasant Panchami: कब है वसंत पंचमी? जानें इस दिन मां सरस्वती की पूजा का क्या है महत्व और पौराणिक कथा

Neetu Rajbhar

ट्वीटर यूजर्स ने लता मंगेशकर को बताया ओवररेटेड सिंगर, अदनान सामी ने लगाई लताड़

Aman Sharma