ट्वीटर यूजर्स ने लता मंगेशकर को बताया ओवररेटेड सिंगर, अदनान सामी ने लगाई लताड़

मुबंई। फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से आए दिन हलचलें तेज होती नजर आती हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर किसी को गलत या फिर सही कहने का ट्रेंड ज्यादा चल रहा है। जिसके चलते जाने माने सिंगर अदनान सामी ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा हो रही है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते कल एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि भारतीयों का ब्रेन वॉश किया गया है कि लता मंगेशकर की आवाज अच्छी है। जिसके बाद सिंगर अदनान सामी लता मंगेशकर के पक्ष में बोलते हुए नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर लता मंगेशकर को एक ओवररेटेड सिंगर कहने वाले लोगों को जमकर लताड़ लगाई।
यूजर्स के ट्वीट को करीब 7 हजार लाइक्स मिल चुके-
बता दें कि किसी भी व्यक्ति के कुछ लोग पक्ष में बात करते है तो कुछ उनके विपक्ष में रहने का किरदार निभाते हैं। ऐसे मामले आए दिन सुनने को मिल ही जाते हैं। ऐसा ही कुछ बाॅलीवुड की तरफ से सुनने को मिल रहा हैं, जहां एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि भारतीयों का ब्रेन वॉश किया गया है कि लता मंगेशकर की आवाज अच्छी है। इसके साथ ही इस ट्वीट को करीब 7 हजार लाइक्स मिल चुके हैं और 1700 लोगों ने इसे रिट्वीट किया है। वहीं बहुत सारे यूजर्स ने इसके सपोर्ट और विरोध में अपनी बातें लिखीं। सिसके चलते सिंगर अदनान सामी यूजर्स का जबाव देते हुए लिखा कि बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद बेवकूफ दिखने से बेहतर है कि जब आपको संदेह हो तो कुछ कुछ बोलने के बजाय चुप रहें।
अदनान सामी ने एक तस्वीर पोस्ट की-
वहीं इतना सब होने के बाद अदनान सामी ने एक तस्वीर भी पोस्ट की। जिसमें लता मंगेश्कर के साथ आशा भोसले और नूर जहां नजर आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा क्या फोटो है। लता मंगेशकर, नूर जहां, आशा भोसले। इस वजह से लता मंगेश्कर लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। इसके साथ ही लता मंगेशकर फैंस उनके बचाव में हैं। वहीं लता मंगेशकर के पक्ष में आने पर अदनान सामी की भी लोग तारीफ कर रहे हैं